Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सवाल तो बनता है: ‘इकोसिस्टम’ किस तरह काम करता है? BJP नेता कपिल मिश्रा ने दिया जवाब

सवाल तो बनता है: ‘इकोसिस्टम’ किस तरह काम करता है? BJP नेता कपिल मिश्रा ने दिया जवाब

इकोसिस्टम पर बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि जिन वकीलों को हम अपनी जमीन-जायदाद बेचकर भी अफोर्ड नहीं कर सकते, वे एक कबाड़ी अंसार के लिए खड़े हो जाते हैं।

Reported By: Saurav Sharma @journosaurav
Published : Apr 08, 2023 19:01 IST, Updated : Apr 08, 2023 19:57 IST
Sawal To Banta Hai, Sawal To Banta Hai New, Sawal To Banta Hai Kapil Mishra
Image Source : INDIA TV ‘सवाल तो बनता है’ में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा।

नई दिल्ली: क्या देश में हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिम इकोसिस्टम काम करता है? दंगे में, हिंसा में फंसे मुस्लिम आरोपियों को बचाने के लिए सपोर्ट सिस्टम कौन चलाता है? क्या देश में हिंदू त्योहारों को टारगेट किया जा रहा है? क्या दिल्ली दंगों में केजरीवाल 'पठान' को बचा रहे थे? क्या दिल्ली दंगे में मुस्लिम आरोपी बचाए गए? क्या आम आदमी पार्टी शाहीन बाग आंदोलन के साथ थी? बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘सवाल तो बनता है’ में इन तमाम सवालों के जवाब दिए। 

‘अंसार के लिए सुप्रीम कोर्ट के 5 बड़े वकील खड़े हो गए’

'इकोसिस्टम' से जुड़े एक सवाल के जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा, 'पिछले साल रामनवमी पर, हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में जुलूस निकलता है। उसके ऊपर पत्थर चलते हैं। दिल्ली पुलिस अंसार नाम के एक कबाड़ी को वहां से गिरफ्तार करती है। रात को 8 बजे जहांगीरपुरी के कबाड़ी अंसार को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करती है और सुबह 9 बजे देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में देश के सबसे बड़े 5 वकील अंसार के लिए खड़े हो जाते हैं। ये है इकोसिस्टम। जिन वकीलों को हम अपनी जमीन-जायदाद बेचकर भी अफोर्ड नहीं कर सकते, वे एक कबाड़ी अंसार के लिए खड़े हो जाते हैं।'

’करीब 20 लाख लोग हिंदू इकोसिस्टम से जुड़े हुए हैं’
‘हिंदू इकोसिस्टम’ बनाने के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा, ‘इन घटनाओं के बाद हमारे मन में यह विचार आया कि जिसके दरवाजे पर कोई नहीं जाता है, उसके दरवाजे पर भी जाने के लिए कुछ लोग होने चाहिए। कन्हैयालाल जी के दरवाजे पर कौन जाएगा? उमेश कोल्हे जी के दरवाजे पर कौन जाएगा? प्रवीण नेट्टारू जी के दरवाजे पर कौन जाएगा? अंकित शर्मा, दिलबर नेगी के दरवाजे पर कौन जाएगा? तो हमने छोटी सी कोशिश की क्या हम मिलकर इन परिवारों की मदद कर सकते हैं। अभी करीब 20 लाख लोग हिंदू इकोसिस्टम से जुड़े हुए हैं।’

देखिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के साथ ‘सवाल तो बनता है’ का पूरा एपिसोड:

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement