Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Raut ने अदालत में कहा, ED ने हिरासत के दौरान मुझे बंद कमरे में रखा

Sanjay Raut ने अदालत में कहा, ED ने हिरासत के दौरान मुझे बंद कमरे में रखा

Sanjay Raut: हिरासत की अवधि खत्म होने पर एजेंसी ने गुरुवार को राउत को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जहां से उनकी हिरासत की अवधि बढ़ा दी गयी।

Edited By: Vineet Kumar @JournoVineet
Published : Aug 04, 2022 18:10 IST, Updated : Aug 04, 2022 18:10 IST
Sanjay Raut, Sanjay Raut ED, Sanjay Raut ED Court, Sanjay Raut Court ED Room
Image Source : PTI Shiv Sena MP Sanjay Raut.

Highlights

  • संजय राउत ने कहा, ED ने मुझे ऐसे कमरे में रखा जहां कोई खिड़की नहीं थी।
  • ED ने जवाब में कहा कि जिस कमरे में राउत थे, वहां एसी की व्यवस्था थी।
  • अदालत से राउत को कोई राहत नहीं मिली, उन्हें 8 अगस्त तक हिरासत में भेजा गया।

Sanjay Raut: ED द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को केंद्रीय एजेंसी पर कई आरोप लगाए हैं। राउत ने एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष कहा कि हिरासत के दौरान एजेंसी ने उन्हें एक ऐसे कमरे में रखा जिसमें न तो खिड़की थी और न ही वेंटिलेशन के लिए कोई रास्ता था। शिवसेना नेता ने गुरुवार को PMLA से संबंधित मामलों की सुनवाई के दौरान स्पेशल कोर्ट के जज एम. जी. देशपांडे के समक्ष यह बात कही।

कोर्ट से राउत को नहीं मिली कोई राहत

कोर्ट ने हालांकि राउत को कोई राहत नहीं दी और उनकी ED हिरासत की अवधि 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी। बता दें कि ED ने गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के रीडिवेलपमेंट में पैसे की गड़बड़ियों और उनकी पत्नी तथा कथित सहयोगियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार की आधी रात गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने राउत को सोमवार को 4 अगस्त तक ED की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत की अवधि खत्म होने पर एजेंसी ने गुरुवार को उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया जहां से उनकी हिरासत की अवधि बढ़ा दी गयी।

‘हमने तो राउत को AC कमरे में रखा था’
सुनवाई के दौरान जब अदालत ने शिवसेना नेता से पूछा कि क्या उन्हें ED के खिलाफ कोई शिकायत है तो जवाब में कहा कि ऐसा कुछ खास नहीं है। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि उन्हें जिस कमरे में रखा गया, उसमें कोई खिड़की नहीं थी और हवा के अंदर और बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं था। कोर्ट ने ED से इस बात के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगावकर ने कहा कि राउत को एक AC कमरे में रखा गया था और इसलिए वहां कोई खिड़की नहीं थी।

ED ने अदालत को दिया आश्वासन
राउत ने बाद में अदालत से कहा कि हालांकि वहां ‘AC’ की व्यवस्था है, लेकिन वह अपनी स्वास्थ्य स्थिति के चलते इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। ED ने तब अदालत को आश्वासन दिया कि उन्हें उचित तरीके से हवा की आवाजाही वाले कमरे में रखा जाएगा। ED ने सोमवार को अदालत को बताया था कि शिवसेना सांसद और उनके परिवार को मुंबई में एक ‘चॉल’ के रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं के चलते एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement