मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज है क्योंकि हालही में ये खबरें सामने आई थीं कि अजित पवार एनसीपी को छोड़कर अपने 40 विधायकों के साथ बीजेपी सरकार ज्वाइन करने वाले हैं। हालांकि बाद में अजित पवार ने खुद इन खबरों का खंडन किया और कहा कि जब तक जिंदा हूं, तब तक पार्टी के साथ ही रहूंगा। इसी बीच राज्यसभा सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है।
संजय राउत ने क्या कहा?
महाराष्ट्र की बात करे तो, महाविकास अघाड़ी को विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें और लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें मिलेंगी। देश में भाजपा की 110 सीटें कम हो रही है इसका मतलब है कि 2024 में शत प्रतिशत सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है।
बता दें कि तमाम अटकलों पर विराम लगाने के लिए अजित पवार हालही में खुद सामने आए थे और संजय राउत पर जमकर बरसे थे। संजय राउत का नाम लिए बिना अजित पवार ने कहा था कि कुछ नेता हमारी पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं और खुद ही बयान दे रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से संजय राउत और अजित पवार के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं। संजय राउत के बयानों की वजह से अजित पवार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:
अतीक अहमद के बेटे का बिल्डर के साथ ऑडियो वायरल, धमकाते हुए मांगे एक करोड़, उसने दिए 80 लाख