Highlights
- हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जमकर मचा था राजनीतिक बवाल
- नवनीत राणा और संजय राउत ने एक दूसरे पर हमला बोला था
- रवि राणा ने कहा था- चवन्नी छाप हैं संजय राउत
Sanjay Raut Rana Couple News: मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान करने के मामले में जेल जाने वाले राणा दंपति की शिवसेना नेता संजय राउत के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई। बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जमकर राजनीतिक बवाल मचा था। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक दूसरे पर हमला बोला था।
अब सवाल यह है कि राणा दंपति और शिवसेना के बीच क्या सुलह हो गई है? दरअसल, लेह में नवनीत राणा उनके पति रवि की संजय राउत से मुलाकात हुई है। रवि और राउत की अलग से मुलाकात होने की भी खबर है। लद्दाख में डिफेंस को लेकर बनी संसदीय समिति की बैठक में दोनों सांसद शामिल हुए।
इंडिया टीवी के संवाददाता योगेंद्र तिवारी की भेजी तस्वीरों में दोनों नेता आपस में चहलकदमी करते हुए नजर आ रहे हैं। लंबे समय तक चली टेंशन के बाद नवनीत राणा के पति रवि राणा और संजय राउत खाने की टेबल पर एक साथ नजर आए।
नवनीत राणा और संजय राउत लद्दाख की डिफेंस की संसदीय समिति के सदस्य हैं। हाल ही में लद्दाख में एक बैठक हुई थी, इसमें शामिल होने के लिए दोनों लद्दाख गए थे। नवनीत के पति रवि राणा भी लद्दाख गए। इस दौरान रवि राणा और संजय राउत ने एकसाथ खाना खाया, साथ ही दोनों के बीच चर्चा भी हुई।
दरअसल, राणा दंपति ने घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने राजद्रोह और अन्य धाराओं में राणा दंपति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। नवनीत ने आरोप लगाया कि जेल में उनके साथ बदसलूकी की गई। उन पर उनकी जाति को लेकर कटाक्ष किया गया और पीने के लिए उन्हें पानी नहीं दिया। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राणा दंपति बाहर आए।
हनुमान चालीसा विवाद के दौरान संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को लेकर कहा था कि पिछले कुछ दिनों से कुछ फर्जी हिंदुत्ववादियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर अमरावती की 'बंटी औ बबली' ने हंगामा करने की कोशिश की।
इस हमले के बाद निर्दलीय विधायक और नवनीत के पति रवि राणा ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा था कि संजय राउत चवन्नी छाप हैं। हम दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।