Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मानसिक रोगियों पर इतना अत्याचार, आश्रम में बुजुर्ग महिला की हुई पिटाई, घटना सामने आने के बाद मचा हड़कंप

मानसिक रोगियों पर इतना अत्याचार, आश्रम में बुजुर्ग महिला की हुई पिटाई, घटना सामने आने के बाद मचा हड़कंप

संबलपुर जिले के एक आश्रम में मानसिक रोगियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस सकते में आ गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 28, 2025 8:45 IST, Updated : Jan 28, 2025 8:54 IST
घटना सामने आने के बाद आश्रम पहुंची पुलिस
घटना सामने आने के बाद आश्रम पहुंची पुलिस

ओडिशा के संबलपुर जिले के नेताजी नगर स्थित 'समर्थ' आश्रम में मानसिक रोगियों के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार का मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में यह देखा गया कि मानसिक रूप से कमजोर और वृद्ध महिला को बेरहमी से मारा-पीटा जा रहा है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। 

वीडियो में आश्रम के स्टाफ द्वारा मानसिक रोगियों को मारने और प्रताड़ित करने की घटनाएं देखी गईं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने आश्रम पर छापा मारा

मामले की जानकारी मिलने के बाद संबलपुर पुलिस ने तुरंत आश्रम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां रहने वाले मानसिक रोगियों की स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि वहां कई अनियमितताएं पाई गईं, जो नियमों का उल्लंघन करती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया।

घटना को लेकर गुस्से में स्थानीय लोग 

इस घटना से स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि मानसिक रोगियों और वृद्धों के लिए ऐसे संस्थानों में उचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए, न कि उनके साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया जाए। स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संस्थानों पर सख्त निगरानी रखी जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

"वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई"

संबलपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "समर्थ आश्रम में मानसिक रूप से कमजोर लोगों के साथ गलत व्यवहार होने की खबर मिली थी। हम तुरंत आश्रम पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वीडियो के आधार पर हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।"

बहरहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस तरह की घटना ने मानसिक रोगियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- 

"1500 रुपये लो और किसी को मत बताना", घर में सफाई करने आई किशोरी के साथ बुजुर्ग ने किया रेप, भीड़ ने जमकर पीटा

"सरस्वती पूजा के लिए चंदा दो", मना करने पर यूनिवर्सिटी में भीड़ गए छात्र, जमकर की तोड़फोड़ और पत्थरबाजी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement