मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन ने सुसाइड कर ली है। जिसके बाद इस मामले की जांच सीआईडी ने अपने हाथ में ले ली है। सीआईडी की टीम सीपी ऑफिस के लॉक अप में भी पहुंची है।
मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी और आर्म सप्लायर अनुज थापन ने फांसी लगाकर सुसाइड की है। उसने अपने लॉकअप के टॉयलेट की खिड़की में चादर के टुकड़े को फंसाया और बाल्टी पर खड़ा होकर फांसी लगाई।
लॉकअप में लगे सीसीटीवी में काफी देर तक जब अनुज नहीं दिखाई दिया तो ड्यूटी पर मौजूद गार्ड लॉक अप में गया। यहां उसे अनुज थापन बेहोश दिखाई दिया। इसके बाद उसे आनन-फानन में पास के GT अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुंबई कमिश्नर ऑफिस में बने जिस लॉकअप में अनुज थापन को रखा गया, उसी लॉक अप बिल्डिंग में 26/11 हमले के आतंकी अजमल कसाब और 93 ब्लास्ट केस के आरोपी भी रखे गए थे। इस केस में मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की भी कस्टडी लेने की तैयारी की गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई समेत गैंग के कई लोगों पर लग चुका है MCOCA
हालही में खबर मिली थी कि मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को लेकर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी कि MCOCA के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि कथित शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के अलावा सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) के साथ-साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है।
कब हुई थी फायरिंग
सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर 14 अप्रैल की सुबह 2 मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने 16 अप्रैल को गुप्ता और पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने दावा किया कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था तो पाल ने कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक को सूरत की तापी नदी से बरामद कर लिया गया था। इस दौरान कुछ जिंदा कारतूस भी मिले थे। सलमान के घर पर गोली चलाने वाले युवकों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो सलमान के घर गोलीबारी को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे थे। यहां से वे ट्रेन से भुज की ओर गए, जहां यात्रा के दौरान उन्होंने पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल की फिसली जुबान, जनता से कहा- बीजेपी को अच्छे मार्जिन से जिताएं
'रायबरेली और अमेठी को बपौती समझती है कांग्रेस', यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज