Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. साक्षी मर्डर केस में पिता ने दर्ज कराई एफआईआर, बताई घटना की एक-एक वारदात, देखें FIR Copy

साक्षी मर्डर केस में पिता ने दर्ज कराई एफआईआर, बताई घटना की एक-एक वारदात, देखें FIR Copy

साश्री मर्डर केस में पिता ने दर्ज कराई एफआईआर ।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Kajal Kumari Published : Jun 01, 2023 0:09 IST, Updated : Jun 01, 2023 6:30 IST
sakshi murder case fir
Image Source : FILE PHOTO साक्षी मर्डर केस

Delhi: साक्षी के पिता ने बेटी के मर्डर केस में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि Sh. Janak Raj s/o Sh. Purnamasi R / oE-36, Near Anarkali Park, Shahbad Dairy, Delhi Age-35 Yrs Mob. No. 8527127443 ध्यान किया कि में पता उपरोक्त है, मैं यहां पर सपरिवार रहता हूं और राजमिस्त्री का काम करता हूं। मेरे परिवार में मैं मेरी पत्नी व दो बच्चे है जिनमें एक लड़का व एक लड़की थी। मेरी बेटी का नाम Sakshi जिसकी उम्र करीब 16 साल थी | साक्षीi ने इसी साल 10 वीं पास की थी। मेरी लड़की i की पिछले करीब 1 साल से एक Sahil नाम के लड़के जो कि Jain Colony Barwala Delhi का रहने वाला है के साथ दोस्ती थी।

पिता ने बताया कि मेरी लड़की अक्सर हमारे सामने साहिल का जिकर करती थी लेकिन हम उसे समझाते थे कि बेटा अभी तू छोटी है तेरी पड़ने लिखने की उम्र है। जब भी हम उसे समझाते तो वह हमसे नाराज होकर अपनी सहेली नीतू के पास चली जाती थी | साक्षी पिछले 10 दिन से नीतू के पास थी। आज 28-29/05/23 की रात को में अपने घर पर मौजूद था कि साक्षी की सहेली नीतू ने आकर हमें बतलाया कि साहिल नाम के लड़के ने साक्षी को चाकू और पत्थरों से मार दिया है और साहिल ने कल भी साक्षी के साथ झगड़ा किया था जब मैं नीतू के साथ B Block Shahbad Dairy पहुंचा तो वहां पर मेरी बेटी साक्षी मृत अवस्था में पड़ी हुयी थी जिसके सिर पर घाव थे और इसी दौरान पुलिस मौका पर आ गई और मेरी बेटी की body को हॉस्पिटल ले गई। मेरी बेटी की हत्या करने वाले साहिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे। आपने मेरा ब्यान लिखा, जो मेने पढ़ लिया समझ लिया ठीक है |

SD हिन्दी जनकराज, attested by SI Pravin Singh No. D-3137 PS SB Dairy, Delhi Dt 29.05.23 श्रीमान Duty Officer थाना Shahbad Dairy Delhi निवेदन इस प्रकार है कि दिनांक 28-29/05/23 को दौराने Night Emergency Duty. DD No. 131A मिलने पर मन SI मय हमराही HC Jai Prakash No. 1002/ OND जाय इतला मौका Near MLA Office, B Block Shahbad Dairy, Delhi पहुंचा जहां पर एक लड़की की Dead Body पड़ी थी। जिसका नाम पता पूछताछ पर Sakshi D/o Sh. Janak Raj R/o E-36, Near Anarkali Park, Shahbad Dairy, Delhi Age-16 Yrs मालूम चला । जिसको सरसरी तौर पर देखने पर उसके सिर पर गहरी चोट थी जो मुंह के बल पड़ी हुयी थी जिसको सीधा करने पर उसके पेट पर भी चोट के निशान थे जिसकी आंते बाहर निकली हुयी थी।

जिसकी शिनाख्त उसके पिता Sh. Janak Raj व माता Ranjana ने की। जो Crime Team को मौका पर बुलाकर crime team द्वारा मौका का Inspection & Photographs कराये गये व मौके से उठाये गये Exhibits को अलग से फर्द बनाकर कब्ज़ा पुलिस में लिया गया | इसके बाद Deadbody को बीट HC Pradeep No. 2388 / OND की निगरानी में BSA Hospital पहुचाया गया जहाँ पर MLC No. 7284/23 Dated 28.05.23 पर डॉक्टर साहब ने Pt. Brought to Casualty in unresponsive/unconscious State by police person & Pt Declared Brought Dead in the casualty तहरीर फ़रमाया जो मृतका Sakshi की Deadbody को HC Pradeep No. 2388 / OND की निगरानी में BSA हॉस्पिटल की mortuary में Presreve कराया गया।

इसके बाद मन SI ने हाजिर थाना आकर मृतका Sakshi के पिता Sh. Janak Raj S/o Sh. Purnamasi पता उपरोक्त का उपरोक्त व्यान प्राप्त किया। जो बयानबाला से हालात से मौका मुलाहिजा से मुलाहिजा MLC से अपराध U/s 302 IPC घटित होना पाया जाता है। जो मन 51 ने एक लेख हिंदी तैयार करके मुकदमा दर्ज करने के लिए Duty Officer को पेश किया है। जो मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके मुकदमा हजा की आइन्दा तफ्तीश बाहुकुम Senior Officers, Insp. Rajeev Ranjan साहब के हवाले की जावे। तारीख व वक्त घटना- 28.05.23 At about 8:45 PM घटनास्थल in front of House No. B-24, Near MLA Office, B block Shabad Dairy, Delhi तारीख व वक पेशगी लेख- 29.05.23 At 1:40 AM SI Pravin Singh No. D-3137PS SB Dairy, Delhi Dt 29.05.23 पुलिस कार्यवाही अज थाना तहरीर की दरपेशगी पर FIR NO 554/2023 U/S 302 IPC का दर्ज Computer किया जाकर असल लेख व Computer copy FIR आगे की विवेचना के लिये।

 Senior Officers के आदेशानुसार हवाले Insp. Rajeev Ranjan (SHO) साहब के हवाले की गई व FIR की Copy Spl Messanger, HC Pardeep 2388 / OND मय सरकारी M/CY. NO. DL-1SAF-1722 द्वारा सीनियर Officers व M.M साहब, Jt. CP. साहब, DCPU 1) साहब को भिजवाई जा रही है। BY ASI / DO

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement