Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ हुई बैठक

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ हुई बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर चिंताओं के बीच उम्मीद है कि भारत-अमेरिका दोनों पक्ष जल्द ही टैरिफ के मुद्दे पर किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे। इसी मसले पर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की पीएम मोदी के साथ बैठक हुई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 24, 2025 15:43 IST, Updated : Mar 24, 2025 15:43 IST
अमेरिका-भारत
Image Source : FILE PHOTO अमेरिका-भारत

भारत और अमेरिका में व्यापार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत जारी है। दोनों देश एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए रूपरेखा बनाने पर काम कर रहे हैं। इस बीच आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की यूएस ट्रेड टैरिफ के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई है।  

बता दें कि टैरिफ आयात शुल्क होते हैं। ये शुल्क सरकार की ओर से लगाए और वसूले जाते हैं। कंपनियों को विदेशी सामान देश में लाने के लिए ये शुल्क चुकाने होते हैं।

अमेरिका के वरिष्ठ व्यापार अधिकारी 25 मार्च से भारत दौरे पर

वहीं, दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच मंगलवार से भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर आएंगे। भारत यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच व्यापार और सीमा शुल्क से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। लिंच की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की घोषणा के बीच हो रही है। ट्रंप ने दो अप्रैल से यह शुल्क लगाने की घोषणा की है।

टैरिफ पर महाकलह होगी खत्म?

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करने के अलावा कई वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी बातचीत होने की उम्मीद है। यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान करेगा।

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘लिंच अमेरिकी सरकारी अधिकारियों की एक टीम के साथ द्विपक्षीय व्यापार चर्चाओं के क्रम में भारतीय वार्ताकारों के साथ बैठक के लिए 25-29 मार्च तक भारत में रहेंगे।’’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘हम व्यापार और निवेश मामलों पर भारत सरकार के साथ अपने जुड़ाव को महत्व देते हैं और रचनात्मक, न्यायसंगत और दूरदर्शी तरीके से इन चर्चाओं को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’ भारत ने शुक्रवार को कहा था कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को अमेरिका के साथ उसकी बातचीत चल रही है जो शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों को संबोधित करेगी।

यह भी पढ़ें-

तू डाल-डाल मैं पात-पात! अमेरिकी टैरिफ को टक्कर देगा भारत, चीनी FDI में ढील देने पर कर रहा विचार

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- उम्मीद है भारत अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करेगा, 2 अप्रैल तक है समय

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement