Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Russia Ukraine News: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, हम काम करना जारी रखेंगे

Russia Ukraine News: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, हम काम करना जारी रखेंगे

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर +380933559958, +919205290802, +917428022564 उपलब्ध कराया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 18, 2022 21:54 IST
Helpline, Indian Embassy Ukraine Website, Russia Ukraine News, Russia Ukraine War
Image Source : PTI FILE Indian Students at IGI airport in Delhi.

Highlights

  • भारतीय दूतावास ने वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर +380933559958, +919205290802, +917428022564 उपलब्ध कराया है।
  • भारत यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर वहां से अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड ले गया है।
  • दूतावास ने शुक्रवार को यूक्रेन में अब तक फंसे भारतीयों को किसी सहायता के लिए उससे संपर्क करने की सलाह दी।

नयी दिल्ली: यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने इस युद्ध ग्रस्त देश में अब तक फंसे भारतीयों को किसी सहायता के लिए उससे संपर्क करने का शुक्रवार को सलाह दी। बता दें कि कुछ दिन पहले भारत यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर युद्ध ग्रस्त देश से अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड ले गया है। अभी, दूतावास पौलैंड की राजधानी वारसा से संचालित हो रहा है। दूतावास ने एक नये परामर्श में कहा है कि वह काम करना जारी रखेगा और उससे consl.kyiv@mea.gov.in ईमेल पते पर और चौबीसों घंटे खुली रहने वाली हेल्पलाइन से कोई सहायता मांगी जा सकती है।

दूतावास ने जारी किया वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर +380933559958, +919205290802, +917428022564 उपलब्ध कराया है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को में देश का झंडा लहराने वाली एक विशाल रैली में शुक्रवार को नजर आये। उन्होंने गोलाबारी और मिसाइल हमले के साथ यूक्रेनी शहरों पर अपने घातक हमले बढ़ा दिये हैं। मॉस्को पुलिस ने बताया कि दो लाख से अधिक लोग लुझनिकी स्टेडियम के अंदर और इसके चारों ओर मौजूद थे। यूक्रेन से छीने गये क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर यह रैली की गई।

कीव पर लगातार बमबारी कर रहे हैं रूसी सैनिक
वहीं, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बम बरसाना जारी रखा है। साथ ही, पश्चिमी शहर ल्वीव के बाहरी इलाकों में सुबह कई मिसाइलें दागी गईं। शहर में अस्पतालों, स्कूलों और रिहाइशी इमारतों पर हमले किये गये। यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुदमायला डेनीसोवा ने कहा, ‘हमारे पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक इन आश्रय स्थलों पर करीब 1,300 से अधिक लोग थे। हम उनके जीवित बचे होने की उम्मीद करते हैं।’ मिसाइल काला सागर से दागी गई। लेकिन यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने कहा है उसने 6 में से 2 मिसाइल को नष्ट कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement