Highlights
- स्पेशल फ्लाइटआज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुई
- कीव से दिल्ली के बीच अतिरक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी
नयी दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच तेजी से बदल रहे हालातों के बीच अब भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने की कवायद शुरू हो गई है। भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुई। यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट आज रात दिल्ली में लैंड करेगी। वहीं यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से यह जानकारी दी गई है कि भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से भारतीयों को वापस ले जाने के लिए अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की गई है।
कीव से दिल्ली के बीच अतिरक्त उड़ानें संचालित होंगी
दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च को कीव से दिल्ली के बीच अतिरक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी। उधर कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भी वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को अस्थायी तौर पर यूक्रेन छोड़ने के लिए एडवायजरी जारी की है। दूतावास को छात्रों और उनके परिजनों की तरफ से लगातर कॉल आ रहे थे और उनकी पढ़ाई को लेकर चिंता जताई जा रही थी। दूतावास की तरफ से कहा गया कि फिलहाल बदले हुए हालात में अस्थाई तौर पर वे यूक्रेन को छोड़ दें।
छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
उधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने गणेश लाल मिश्रा को दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे राज्य के नागरिकों और यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों की मदद करेंगे। वे यूक्रेन सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। फोन नंबर- 01146156000, फैक्स नं-01146156030 और मोबाइल नंबर-9997060999 पर यूक्रेन में रह रहे राज्य के जरूरतमंद लोग संपर्क कर सकते हैं।