Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Russia Ukraine News: कड़ाके की सर्दी में रोमानिया सरहद पर दो दिन बेआसरा फंसे रहे सैकड़ों भारतीय छात्र

Russia Ukraine News: कड़ाके की सर्दी में रोमानिया सरहद पर दो दिन बेआसरा फंसे रहे सैकड़ों भारतीय छात्र

रूसी आक्रमण के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय विद्यार्थियों के लिए स्वदेश वापसी की राह जाहिर तौर पर आसान नहीं है और ऐसे युवाओं के बड़े जत्थे को रोमानिया की सरहद पर कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे दो दिन तक बिना किसी आश्रय के रहना पड़ा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 28, 2022 14:49 IST
Russia Ukraine News
Image Source : PTI Russia Ukraine News

Highlights

  • रूस यूक्रेन के बीच तनाव जारी है
  • यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंस गए थे
  • रोमानिया में कड़ाके की ठंड के बीच कई छात्र फंसे

रूसी आक्रमण के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय विद्यार्थियों के लिए स्वदेश वापसी की राह जाहिर तौर पर आसान नहीं है और ऐसे युवाओं के बड़े जत्थे को रोमानिया की सरहद पर कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे दो दिन तक बिना किसी आश्रय के रहना पड़ा। इनमें से एक विद्यार्थी के परिजन ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

जल्द से जल्द वतन वापसी की जद्दोजहद में लगे इंदौर के विभोर शर्मा (22) यूक्रेन के टर्नोपिल राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। विभोर की मां कामिनी शर्मा ने इंदौर में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मेरा बेटा रोमानिया की सरहद तक पहुंचने के लिए टर्नोपिल से किसी तरह बस में सवार हुआ। लेकिन जब यह सरहद थोड़ी दूर थी, तब उसे किसी दिक्कत के चलते बस से उतरना पड़ा।’ 

उन्होंने बताया कि विभोर उनके जैसे सैकड़ों भारतीय विद्यार्थियों के साथ करीब 25 किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया की सरहद तक पहुंचे। लेकिन रोमानिया के रास्ते भारत लौटने की कोशिश में जुटे युवाओं की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं।

शर्मा ने अपने बेटे से फोन पर हुई बातचीत के हवाले से बताया, ‘रोमानिया की सरहद पर जमा सैकड़ों विद्यार्थियों के इस जत्थे को कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे दो दिन तक रहना पड़ा क्योंकि उन्हें इस मुल्क में प्रवेश की अनुमति तत्काल नहीं दी गई।’ 

उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला है कि इन भारतीय विद्यार्थियों को रोमानिया में प्रवेश की अनुमति का रास्ता सोमवार सुबह साफ हो सका है। रूस-यूक्रेन संकट की अनिश्चितताओं के बीच अपने बेटे की स्वदेश वापसी की चिंताओं से जूझती भारतीय महिला ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा जल्द से जल्द मेरी नजरों के सामने हो।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement