Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूक्रेन से सुरक्षित लौटी अंबाला की बेटी नेहा, बताया कैसे हैं वहां छात्रों के हालात

यूक्रेन से सुरक्षित लौटी अंबाला की बेटी नेहा, बताया कैसे हैं वहां छात्रों के हालात

यूक्रेन से अंबाला पहुंची नेहा ने बताया कि अब वहां पर हालात बहुत ज्यादा खराब है। पहले सीविलियंस पर कोई हमला नहीं होता था, लेकिन अब वह भी होने लगा है। हम 6 लोगों ने मिलकर ग्रुप में निकलने का फैसला किया और इस दौरान रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचने के लिए कई बार ट्रेन और कई बार बसें बदली।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 02, 2022 17:28 IST
indian students- India TV Hindi
Image Source : PTI Students that fled the conflict from neighbouring Ukraine rest in a refugee camp in Voluntari, Romania

अंबाला (पंजाब): अंबाला शहर शालीमार कॉलोनी से यूक्रेन में एमबीबीएस करने गई छात्रा के वापस लौटने पर परिवार में खुशी का माहौल है। देर रात को नेहा के अंबाला पहुंचने पर कॉलोनी में खुशी का माहौल रहा। इस दौरान परिवार के साथ साथ अन्य लोगों ने आरती उताकर नेहा का स्वागत किया। जब से यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला किया गया है, तब से परिवार नेहा की सुरक्षा को लेकर चिंतित था लेकिन जब वह कल वापस अंबाला आई तो परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं नेहा ने कहा कि वहां पर माहौल चिंताजनक है और हजारों स्टूडेंट्स अभी भी फंसे हुए हैं।

यूक्रेन से अंबाला पहुंची नेहा ने बताया कि अब वहां पर हालात बहुत ज्यादा खराब है। पहले सीविलियंस पर कोई हमला नहीं होता था, लेकिन अब वह भी होने लगा है। हम 6 लोगों ने मिलकर ग्रुप में निकलने का फैसला किया और इस दौरान रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचने के लिए कई बार ट्रेन और कई बार बसें बदली। कई किलोमीटर तक पैदल भी चला पड़ा। रोमानिया बॉर्डर पर भी पहुंचने पर खारकी के बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।  जिसके बाद हमने अपने कॉलेज का नाम बदला और फिर हमें वहां से इंडिया शिफ्ट किया गया।

नेहा ने कहा, मेरा सरकार से आग्रह है कि वहां पर फंसे स्टूडेंट्स की मदद की जाए, क्योंकि अब तो उनके पास खाना भी खत्म हो गया है।  रोमानिया बॉर्डर पर हजारों स्टूडेंट्स एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। ठंड बहुत ज्यादा है और खाने के लिए कुछ नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement