Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Russia Ukraine News: खारकीव से सुरक्षित वापस लौटी अंबाला की बेटी, कहा- मुश्किल से बचाई जान

Russia Ukraine News: खारकीव से सुरक्षित वापस लौटी अंबाला की बेटी, कहा- मुश्किल से बचाई जान

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही नेहा ने कहा कि वहां पर माहौल चिंताजनक है और हजारों स्टूडेंट्स अभी भी फंसे हुए हैं।

Written by: India TV News Desk
Updated : March 02, 2022 17:47 IST
Russia Ukraine News
Image Source : PTI Russia Ukraine News

Highlights

  • हजारों छात्र अभी भी खारकीय में फंसे हुए हैं।
  • भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है।
  • यूक्रेन की स्थिति काफी खराब है।

अंबाला शहर के शालीमार कालोनी की रहने वाली छात्रा नेहा यूक्रेन में एमबीबीएस करने गई थी। मगर वहां के जो हालात हैं उससे बचकर वापस आना ही अपने आप में बड़ी बात है। नेहा के वापस लौटने पर परिवार में खुशी का माहौल है, देर रात नेहा अंबाला पहुंची। इस दौरान परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों ने आरती उताकर नेहा का स्वागत किया। जब से यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला किया गया है, तब से परिवार नेहा की सुरक्षा को लेकर चिंतित था, लेकिन जब वह कल वापस अंबाला आई तो परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं नेहा ने कहा कि वहां पर माहौल चिंताजनक है और हजारों स्टूडेंट्स अभी भी फंसे हुए हैं।

Russia Ukraine News: यूक्रेन से लौटी मप्र की छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा यूक्रेन के गार्ड्स ने छात्रों को पीटा

 
नेहा ने बताया कि अब वहां पर हालात बहुत ज्यादा खराब है। नेहा ने बताया कि पहले सिवीलियंस पर कोई हमला नहीं होता था, लेकिन अब वह भी होने लगा है। हम 6 लोगों ने मिलकर ग्रुप में निकलने का फैसला किया और इस दौरान रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचने के लिए कई बार ट्रेन चेंज की और कई बार बसें बदली। कई किलोमीटर तक पैदल भी चला पड़ा। रोमानिया बॉर्डर पर भी पहुंचने पर खारकीय के बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। 

अंदर भूख और बाहर बम धमाके; युद्ध में जकड़े यूक्रेन में ऐसे हालातों का सामना कर रहे हैं भारतीय छात्र

नेहा ने कहा- मेरा सरकार से आग्रह है कि वहां के स्टूडेंट्स की मदद की जाए, क्योंकि अब तो उनके पास खाना भी खत्म हो गया है। रोमानिया बॉर्डर पर स्टूडेंट्स बहुत ज्यादा थे। रोमानिया बार्डर पर हजारों स्टूडेंट्स एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। ठंड बहुत ज्यादा है खाने के लिए कुछ नहीं है।

Russia Ukraine News: यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द कहा: घर वापसी के लिए लाठियां तक खाईं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement