Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Russia Ukraine News : यूक्रेन के सुमी में फंसे सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया-विदेश मंत्रालय

Russia Ukraine News : यूक्रेन के सुमी में फंसे सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया-विदेश मंत्रालय

भारतीय छात्रों को पहले पोल्टावा ले जाया गया, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार हुए और अंत में उन्हें एयरलिफ्ट किया गया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 09, 2022 8:54 IST
Indian Students, Ukraine
Image Source : AP/PTI Indian Students, Ukraine

Highlights

  • छात्रों को ऑपरेशन गंगा के जरिए सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया गया
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने की पुष्टि

नई दिल्ली : युद्धग्रस्त यूक्रेन के सुमी इलाके में फंसे सभी भारतीय छात्रों को ऑपरेशन गंगा के जरिए सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका थी, लेकिन भारतीय छात्रों को निकालने का उनका मिशन सफल रहा। उन्होंने ट्वीट किया, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम सभी भारतीय छात्रों को सुमी से बाहर निकालने में सफल रहे हैं।"

भारतीय छात्रों को पहले पोल्टावा ले जाया गया, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार हुए और अंत में उन्हें एयरलिफ्ट किया गया। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा कि सुमी से सभी छात्रों को बाहर कर लिया गया है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "यह बहुत चिंताजनक था, लेकिन आखिरकार सुमी से सभी भारतीय छात्रों को बाहर निकाल लिया गया। उच्चतम स्तर के हस्तक्षेप और मैदान पर टीम के प्रभावी समन्वय ने हमारे युवा छात्रों को बचाया है।"

इनपुट-आईएएनएस

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement