Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल के मंदिर में RSS का गीत गाए जाने पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

केरल के मंदिर में RSS का गीत गाए जाने पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

रविवार की सुबह मंदिर में आयोजित 'गण मेला' (संगीत समारोह) के दौरान एक संगीत मंडली के सदस्यों ने आरएसएस का 'गण गीतम' गाया। यह भी आरोप है कि उत्सव के सिलसिले में मंदिर परिसर में RSS के झंडे भी लगाये गये थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 07, 2025 9:25 IST, Updated : Apr 07, 2025 9:25 IST
rss
Image Source : FILE PHOTO राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)

कोल्लम: केरल में कोल्लम जिले के कोट्टुक्कल में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) द्वारा प्रबंधित एक मंदिर में आयोजित संगीत समारोह के दौरान आरएसएस का 'गण गीतम' (प्रार्थना गीत) गाये जाने से विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह गीत रविवार की सुबह मंदिर में आयोजित 'गण मेला' (संगीत समारोह) के दौरान एक पेशेवर संगीत मंडली के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

मंदिर परिसर में RSS के झंडे लगाने का आरोप

पुलिस के अनुसार, यह भी आरोप है कि उत्सव के सिलसिले में मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के झंडे लगाये गये थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि मंदिर उत्सव के दौरान 'आरएसएस गणगीथम' का गायन 'गंभीर चिंता का विषय है' और उन्होंने टीडीबी से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

विपक्ष ने क्या कहा?

वी डी सतीशन ने कहा ने एक बयान में कहा कि यह उल्लंघन टीडीबी की तरफ से प्रबंधित मंदिर में हुआ, जबकि हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया था कि मंदिरों का उपयोग राजनीतिक आयोजनों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, देवस्वोम बोर्ड और सरकार को इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत और दृढ़ता से कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मंदिर भक्तों के हैं, मंदिर परिसर और त्योहारों का राजनीतिकरण करना छोटी मानसिकता को दर्शाता है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

वक्फ बोर्ड संशोधित कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका, असंवैधानिक घोषित करने की मांग

स्टालिन ने पीएम मोदी से मिलने का मांगा समय, सौंपेंगे ज्ञापन; परिसीमन को लेकर कही ये बात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement