Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RPF ने ट्रेन में बवाल करने और यात्रियों से बदसलूकी के आरोप में 1200 से ज्यादा किन्नर पकड़े, वसूला लाखों का जुर्माना

RPF ने ट्रेन में बवाल करने और यात्रियों से बदसलूकी के आरोप में 1200 से ज्यादा किन्नर पकड़े, वसूला लाखों का जुर्माना

इस दौरान 5100 से अधिक व्यक्तियों को महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में यात्रा करने के लिए गिरफ्तार किया गया। साथ ही 6300 से अधिक व्यक्तियों को विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित कोचों में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: January 06, 2023 20:44 IST
ट्रेन में बवाल करने और यात्रियों से बदसलूकी के आरोप में 1200 से ज्यादा किन्नर गिरफ्तार - India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK ट्रेन में बवाल करने और यात्रियों से बदसलूकी के आरोप में 1200 से ज्यादा किन्नर गिरफ्तार

अगर आप उत्तर भारत की ट्रेन में सफर करते होंगे तो अपने गौर किया होगा कि आपकी यात्रा के दौरान कुछ किन्नर आते हैं। वे आपसे पैसे देने की मांग करते हैं। अगर आप उनके मन-मुताबिक पैसे नहीं देते हैं तो वे आपसे बदसलूकी करते हैं। जिसके बाद शायद आप पैसे दे भी देते हों। ऐसे ही मामलों में रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिसंबर 2022 में 1200 से अधिक किन्नरों को पकड़ा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस ने धर पकड़ के लिए चलाया विशेष अभियान 

रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे संपत्ति, यात्रियों, यात्री क्षेत्र और उससे संबंधित मुद्दों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने और उनमें सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए, आरपीएफ ने महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित कोचों में अनधिकृत प्रवेश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर किन्नरों द्वारा उपद्रव, भीख मांगने और जबरन वसूली और सामान्य कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा सीट हड़पने वालों की धरपकड़ की है।

रेलवे ने इस दौरान वसूला लाखों का जुर्माना 

इस दौरान, 5100 से अधिक व्यक्तियों को महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में यात्रा करने के लिए गिरफ्तार किया गया। साथ ही 6300 से अधिक व्यक्तियों को विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित कोचों में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया और ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। इन अपराधियों से इस दौरान 6.71 लाख रुपए और 8.68 लाख रुपए क्रमश: जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।

रेलवे पुलिस ने 1200 से अधिक किन्नरों के खिलाफ की कार्रवाई 

ट्रेनों में विशेष रूप से कुछ किन्नरों द्वारा उपद्रव करने और यात्रियों के साथ उनके दुर्व्यवहार के बारे में कई शिकायतें अक्सर सामने आती रही हैं। इस अभियान के दौरान सघन प्रयास करते हुए ऐसी गतिविधियों में शामिल 1200 से अधिक किन्नरों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। उनसे रेलवे एक्ट के प्रावधान के तहत जुर्माने के तौर पर 1.28 लाख रुपये भी वसूले गए। इसके अलावा, लंबी दूरी की ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में सीट कॉर्नरिंग के खतरे को रोकने के लिए अभियान चलाए गए। सीट मोड़ने, तोड़फोड़ में शामिल 36 व्यक्तियों की पहचान की गई, उन्हें गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

इनपुट- एजेंसी 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement