Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Robert Vadra on Sonia Gandhi ED Case: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- सोनिया मेरी मां समान हैं, मुझे दुख है कि उन्हें ED ने बुलाया

Robert Vadra on Sonia Gandhi ED Case: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- सोनिया मेरी मां समान हैं, मुझे दुख है कि उन्हें ED ने बुलाया

Robert Vadra on Sonia Gandhi ED Case: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ED ने मुझे 15 बार दिल्ली और जयपुर के अपने दफ्तरों में बुलाया है और हर दिन 10-15 घंटे तक पूछताछ की है।

Written By: Vineet Kumar @JournoVineet
Published : Jul 21, 2022 21:57 IST, Updated : Jul 21, 2022 21:57 IST
Robert Vadra, Robert Vadra Sonia Gandhi, Sonia Gandhi ED Case
Image Source : PTI FILE Sonia Gandhi and Robert Vadra.

Highlights

  • सोनिया से ED की पूछताछ 2 घंटे 20 मिनट तक चली।
  • प्रियंका पूछताछ के दौरान 2 बार सोनिया से मिलने भी गईं।
  • वाड्रा ने कहा कि इनकम टैक्स वालों ने 5 बार मुझे बुलाया है।

Robert Vadra on Sonia Gandhi ED Case: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ गुरुवार को ED दफ्तर में पूछताछ होने के विरोध में पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने दुख व्यक्त कर कहा कि सोनिया जी मेरी मां के समान हैं और मुझे बहुत बुरा लगा जब ईडी ने उन्हें बुलाया। सोनिया से ED की पूछताछ 2 घंटे 20 मिनट तक चली और इस दौरान उनकी बेटी प्रियंका को ED दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी। प्रियंका पूछताछ के दौरान 2 बार सोनिया गांधी से मिलने भी गईं।

‘मैं पिछले 25 सालों से इस परिवार से जुड़ा हूं’

गुरुवार को ईडी ने सोनिया से कई सवाल पूछे। रॉबर्ट वाड्रा ने इस पूरे मसले पर कहा, ‘सोनिया गांधी ने अपनी सास, अपने पति को खोया। देश की तरक्की के लिए अपना जीवन खपा दिया। मैं पिछले 25 सालों से इस परिवार के साथ जुड़ा हूं। जब ED ने उन्हें बुलाया तो मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि वह मेरी मां के समान हैं। ED मुझे या राहुल गांधी को बुलाती तो इतना बुरा नहीं लगता। ED ने मुझे 15 बार दिल्ली और जयपुर के अपने दफ्तरों में बुलाया है और हर दिन 10-15 घंटे तक पूछताछ की है।’

पढ़े खबर: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन

‘गांधी परिवार के खिलाफ ED का इस्तेमाल कर रहे हैं’
वाड्रा ने कहा, ‘इनकम टैक्स वालों ने 5 बार मुझे बुलाया है। पूरे देश को लगने लगा है कि बीजेपी ED को एक टूल की तरह इस्तेमाल करती है, फिर चाहे वह चुनाव के दौरान हो या विरोधी दल के किसी नेता के खिलाफ। जब भी विपक्ष बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाता है तो वह अलग-अलग एजेंसियों के जरिए विरोधी दलों के नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। वह एक बार फिर गांधी परिवार के खिलाफ ED का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। जो एजेंसी चाहे हमें बुला ले, हम निडर होकर जाएंगे और सभी सवालों के जवाब देंगे।’

‘यहां किसी उम्र का लिहाज नहीं किया जाता’
वाड्रा ने आगे कहा, ‘यहां किसी उम्र का लिहाज नहीं किया जाता। यदि कोई नहीं जाएगा तो सरकार आरोप लगाएगी कि वह कुछ छुपा रहे हैं, और संक्रमित होने पर कहेंगे कि बहाना बना रहे हैं।’ बता दें कि सोनिया गांधी की उम्र 75 साल है और उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी रही हैं। बता दें कि ED की पूछताछ के कारण कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में जमकर हंगामा हुआ। युवा कांग्रेस ने दिल्ली में ट्रेंनें रोक अपना विरोध दर्ज कराया तो अलग-अलग राज्यों में राज्यपाल भवन का घेराव की तस्वीरें भी सामने आईं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement