![केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सड़क निर्माण (Road development) के क्षेत्र में भारत बहुत तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य हर दिन 60 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का है। गडकरी ने कहा कि अच्छी सड़क समृद्धि और रोजगार पैदा करती है। दिल्ली के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “हम प्रतिदिन 40 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का है।” चालू वित्त वर्ष के लिए राजमार्ग निर्माण का आधिकारिक लक्ष्य 12,000 किलोमीटर रखा गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।
NHAI ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉड बनाया
बता दें, इसी साल जून के महीने में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 720 कर्मचारियों की मदद से, 105 घंटे और 33 मिनट यानी पांच दिन के भीतर 75 किलोमीटर सड़क बनाकर इतिहास रच दिया था । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI को इस उपलब्धि के बधाई दी थी । उन्होंने कहा था- 'NHAI ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉड बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान NHAI ने अमरावती से अकोला तक सिंगल लेन में 75 किमी निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है।'
कतर का तीन साल का रिकॉर्ड टूटा
इसके पहले 2019 में बिटुमिनस सड़क निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहा, कतर में बना था। यहां 25.275 किलोमीटर की रोड बनाई गई थी। इसे बनाने में 10 दिन का वक्त लगा था। गडकरी ने कतर का तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एनएचएआई और राज पथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, कॉन्ट्रैक्टर्स, कंस्ल्टेंट और मजदूरों को बधाई दी थी।