झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांचवां बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल बच्चे को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्नी-बच्चों के साथ बाइक पर जा रहा था होमगार्ड का जवान
हादसा बुधवार देर रात पिपरवार के बेलवाटांड़ चौक पर हुआ। बताया गया कि होमगार्ड का जवान पंकज कुमार बाइक पर पत्नी और तीन बच्चों के साथ जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में पंकज कुमार, उसकी पत्नी गुड़िया देवी, दो बच्चों राजदीप और सलोनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य बालक दीपराज बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
खलारी के डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि घायल बच्चे को पुलिस की सहायता से इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के लोग उसकी देखभाल में जुटे हैं।
राजगढ़ में भी दर्दनाक हादसा
बता दें कि पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हो गया था जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया था जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक पर पूरे परिवार के पांच लोग सवार थे। हादसे में मां और बेटे-बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और एक बेटी गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। परिवार शादी समारोह से घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक पर REEL बना रही थी इंजीनियरिंग की छात्रा, अचानक आ गई ट्रेन; कटकर हुई मौत