Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अतीक-अशरफ के कत्ल के बाद RJD ने योगी सरकार को घेरा, कहा- UP में है असली 'जंगलराज'

अतीक-अशरफ के कत्ल के बाद RJD ने योगी सरकार को घेरा, कहा- UP में है असली 'जंगलराज'

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, अतीक अहमद ने 29 मार्च को मीडिया के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि उसे जेल से बाहर लाया जाएगा और उसकी हत्या की जाएगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: April 17, 2023 8:31 IST
अतीक-अशरफ की हत्या- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अतीक-अशरफ की हत्या

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हुई सनसनीखेज हत्या पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में स्पष्ट 'जंगलराज' है। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि 15 अप्रैल को उनकी आशंका सच साबित हुई। उन्होंने कहा, अतीक अहमद ने 29 मार्च को मीडिया के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि उसे जेल से बाहर लाया जाएगा और उसकी हत्या की जाएगी। उसने यह भी बताया था कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे इस तरह की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी थी।

'मीडियाकर्मी के वहां पहुंचने का कोई मौका नहीं था'

आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा, "जब भी अतीक अहमद सार्वजनिक जगहों पर आता था, बड़ी संख्या में पुलिस बल उसे घेर लेता था। किसी भी मीडियाकर्मी के वहां पहुंचने का कोई मौका नहीं था। 15 अप्रैल को पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई को पुलिस वैन से बाहर निकाला था। कुछ मीडियाकर्मी आसानी से वहां पहुंच गए और उनका इंटरव्यू लिया और हत्यारों ने मीडियाकर्मी बनकर हत्या को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को अतीक अहमद के करीब जाने की अनुमति दी थी, क्योंकि वह हिरासत में था।

'अतीक और उसके भाई की हत्या करने का मौका दिया गया'

शिवानंद तिवारी ने कहा, "अतीक अहमद 100 से अधिक आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा था और ऐसी संभावनाएं थीं कि अदालत उसे फांसी की सजा देगी। अदालत के फैसले पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से हत्यारों को अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या करने का मौका दिया गया, इससे साबित हो गया कि उत्तर प्रदेश की सरकार कानून और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास नहीं करती। जिस राज्य में कानून और विधायिका के माध्यम से शासन नहीं किया जाता, उसे जंगलराज कहा जाता है। ऐसे राज्य में संविधान का अनुच्छेद 356 लागू करने का प्रावधान है।

इस बीच, बिहार सरकार हाई अलर्ट पर है, खासकर उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में। बलिया और गाजीपुर जैसे यूपी के जिलों से बड़ी संख्या में लोग बक्सर में ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं और इन जिलों की पुलिस बिहार में सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- 

जेल में बंद अतीक के बेटों को नहीं पता था पिता-चाचा की हो गई है हत्या, जैसे ही जेलर ने बताया...

'दो हफ्ते में मुझे मार देंगे'-कहा था माफिया अतीक के भाई अशरफ ने, सीएम योगी के लिए भी कही थी ये खास बात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement