Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विपक्षी दलों के विरोध को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा- 'किए हैं पूरे इंतजाम'

नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विपक्षी दलों के विरोध को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा- 'किए हैं पूरे इंतजाम'

राजधानी दिल्ली के मध्य और देश के सबसे वीआईपी इलाके में बनी संसद भवन की नई बिल्डिंग का डिजाइन गुजरात के आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने तैयार किया है। इसका उद्घाटन 28 मई को किया जाएगा।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : May 27, 2023 15:55 IST, Updated : May 27, 2023 15:55 IST
new parliament building, parliament house, narendra modi, delhi police
Image Source : FILE नया संसद भवन

नई दिल्ली: रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। इस कार्यक्रम को सरकार बेहद ही भव्य तरीके से संपन्न कराएगी। हालांकि 20 से ज्यादा विपक्षी दल इस उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। इस में कांग्रेस, आप, टीएमसी, एनसीपी समेत कई दल शामिल हैं। हालांकि सरकार विपक्ष के इस बहिष्कार को राजनीति से प्रेरित बता रही है। खबर है कि उद्घाटन कार्यक्रम के विरोध में विपक्षी दल पैदल मार्च भी निकाल सकती है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा बयान दिया है। 

दिल्ली पुलिस ने किए हैं पूरे इंतजाम 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि रविवार को समूचे दिल्ली कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। यह कार्यक्रम बिना किसी विघ्न और बाधा के पूरा हो इसके लिए पुलिस ने कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी जवानों को अपनी जिम्मेदारी बता दी गई और विभागीय ब्रीफिंग भी दी जा चुकी है। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ भी अप्रिय ना हो, इसके लिए हमने सभी इंतजाम किए हैं। 

हवन और पूजन से शुरू होगा उद्घाटन कार्यक्रम 

बता दें कि 28 मई रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन होगा। नए भवन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। लेकिन उद्घाटन से पहले रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना होगी। इसी के साथ उद्घाटन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इस कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर संसद परिसर में हवन होगा जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड ‘सेंगोल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा। 

28 मई को दोपहर में शुरू होगा मुख्य कार्यक्रम 

नए संसद भवन के उद्घाटन का मुख्य समारोह रविवार दोपहर प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य की उपस्थिति में शुरू होने की संभावना है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे तथा विपक्षी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। लेकिन कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है, जबकि रविवार के कार्यक्रम में 25 दल सम्मिलित होंगे जिनमें राजग के 18 घटक और सात गैर-राजग दल शामिल हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement