Sunday, December 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, सोमवार को भारी बारिश की आशंका

केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, सोमवार को भारी बारिश की आशंका

आईएमडी द्वारा दी गयी ताजा जानकारी के अनुसार, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर के उत्तरी जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 01, 2024 23:49 IST, Updated : Dec 01, 2024 23:52 IST
Kerala, Rain Alert- India TV Hindi
Image Source : FILE केरल में बारिश का अलर्ट

तिरुवनंतपुरम: मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया और सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी द्वारा दी गयी ताजा जानकारी के अनुसार, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर के उत्तरी जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। 

इडुक्की, त्रिशूर में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों को "ऑरेंज अलर्ट" के तहत रखा है जबकि पत्तनमथिट्टा, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि‘ऑरेंज अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी वर्षा जबकि ‘येलो अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी वर्षा को दर्शाता है। 

भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में अलर्ट जारी

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। 

नदी के किनारे रहनेवालों को अलर्ट किया गया

एसडीएमए ने कहा कि नदी के किनारे और बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आधिकारिक निर्देशों के अनुसार स्थान खाली कर देना चाहिए। प्राधिकरण ने यातायात को नियंत्रित करने और लोगों की गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करने की सलाह दी। साथ ही चेतावनी दी कि प्रमुख सड़कों पर जलभराव और खराब दृश्यता के कारण यातायात जाम हो सकता है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement