Karnataka: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मंदिर के रथ का एक हिस्सा टूटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया। दरअसल, चामराजनगर में रथ उत्सव के मौके पर जुलूस में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। इस दौरान लोगों के ऊपर श्रीवीरभद्रेश्वर मंदिर के रथ का हिस्सा पलटकर गिर गया।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना चामराजनगर जिले के चन्नप्पनपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि यह घटना रथ के एक पहिए के टूटने से हुई। रथ का पहिया टूटते देख लोगों के बीच भगदड़ मच गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रथ का एक हिस्सा लोगों पर गिर रहा है।
वीरभद्रेश्वर मंदिर चामराजनगर जिले के चन्नप्पनपुरा गांव में स्थित है। कार्तिक मास में मनाए जाने वाले रथ उत्सव के हिस्से के तौर पर लोगों ने रथ को निकाला था। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 1000 साल से भी पुराना बताया जाता है।
मोरबी पुल हादसे से पूरा देश गमगीन
गौरतलब है कि अभी पूरा देश गुजरात के मोरबी पुल हादसे से गमगीन है। यहां रविवार की शाम पुल टूटकर गिरने से भारी तबाही मच गई थी। हादसे के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस हैंगिंग पुल पर मौजूद थे। यहां लोग छठ पूजा और वीकेंड मनाने पहुंचे थे। हादसे में अब तक 135 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के तीन दिन बाद भी नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुल से नदी में गिरे सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया है और कई जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।