Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान कल से आम जनता के लिए खुलेगा, जानें क्या रहेगी टाइमिंग और कहां से मिलेगा टिकट

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान कल से आम जनता के लिए खुलेगा, जानें क्या रहेगी टाइमिंग और कहां से मिलेगा टिकट

अमृत उद्यान भारत के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है। इसकी खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से हर साल पर्यटक आते हैं। इस उद्यान में हर तरह के रंग-बिरंगे फूल और वनस्पतियां हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 01, 2025 16:03 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:03 IST
Amrit Udyan
Image Source : PTI अमृत उद्यान

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित अमृत उद्यान रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह उद्यान 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि लोग सप्ताह में मंगलवार से रविवार छह दिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के बीच उद्यान में घूमने के लिए आ सकते हैं।

सोमवार को बंद रहेगा उद्यान

अमृत उद्यान रखरखाव के कारण सोमवार को बंद रहेगा। यह उद्यान पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान के शीतकालीन वार्षिक संस्करण 2025 के उद्घाटन में भाग लिया। बयान में कहा गया है, ‘‘अमृत उद्यान दो फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा।’’ 

बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क

उद्यान में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है और इसके लिए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल से पास लेना होगा। बयान में कहा गया कि बिना बुकिंग के लोगों को पार्क में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा जो नॉर्थ एवेन्यू से राष्ट्रपति भवन के करीब है। 

Amrit Udyan

Image Source : PTI
अमृत उद्यान

शटल बस सेवा उपलब्ध 

बयान में कहा गया कि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे के बीच शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। इस वर्ष ट्यूलिप के साथ-साथ, आगंतुक अमृत उद्यान में 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे। 

हर साल दूर-दूर से आते हैं पर्यटक 

यह उद्यान भारत के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से हर साल पर्यटक आते हैं। इस उद्यान में हर तरह के रंग-बिरंगे फूल और वनस्पतियां हैं, जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।अमृत उद्यान पहुंचने के लिए आप टैक्सी, ऑटो या फिर मेट्रो ले सकते हैं। अमृत उद्यान के सबसे नजदीक केंद्रीय सचिवलय मेट्रो स्टेशन है।

सर एडविन लुटियंस ने किया था डिजाइन

इस खूबसूरत उद्यान को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने 1928-1929 में डिजाइन किया था और 1931 में यह पूरा हुआ। 2023 में मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement