Highlights
- इससे पहले सितंबर 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे
- संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आइसोलेशन में रह रहे हैं
- संपर्क में आने वाले लोगों से की जांच करवाने की अपील
Raman Singh Corona Positive: देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामले ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रमन सिंह ने रविवार को बताया कि वे दूसरी बार कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले वे सितंबर 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए थे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर बताया कि लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से वह आइसोलेशन में रह रहे हैं। रमन सिंह ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपनी जांच करवाने की अपील की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रविवार को रमन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है। शनिवार को 511 संक्रमित और एक व्यक्ति की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रायपुर में 79, दुर्ग में 73, राजनंदगांव में 69 समेत अन्य जिलों के मरीज हैं। राज्य में 3830 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 36 मौतें
वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 52 हजार 200 हो गई है, जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान संक्रमण से 36 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26,033 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में दो हजार से ज्यादा नए केस, 6 मौतें
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,015 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,692 है। इनमें से BA.4 और BA.5 वेरिएंट के 30 केस हैं। माहाराष्ट में BA.75 वेरिएंट के 18 मामले हैं।