Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh: 'कुछ लोग मोदी का तोड़ ढूंढ रहे, उन्हें मिल नहीं रहा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- 2029 के बाद ही सोचें

Rajnath Singh: 'कुछ लोग मोदी का तोड़ ढूंढ रहे, उन्हें मिल नहीं रहा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- 2029 के बाद ही सोचें

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जनता से जुड़े रहिए, सफलता आपके कदम चूमेगी, यह प्रधानमंत्री मोदी का मूलमंत्र है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Aug 29, 2022 21:35 IST, Updated : Aug 29, 2022 21:35 IST
Defence Minister Rajnath Singh
Image Source : PTI Defence Minister Rajnath Singh

Highlights

  • 'जनता से जुड़े रहिए, सफलता आपके कदम चूमेगी, यह पीएम मोदी का मूलमंत्र'
  • 'मोदी की लोकप्रियता ने देश ही नहीं दुनिया में सभी नेताओं को पछाड़ दिया है'
  • 'इस वक्त देश में 1300 से ज्यादा विधायक, 400 से ज्यादा बीजेपी के सांसद हैं'

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सांगठनिक क्षमता, जनता से जुड़ाव और उनकी मुश्किलों की जमीनी समझ की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह की लिखी किताब "दि आर्किटेक्ट ऑफ दी न्यू बीजेपी" (The Architect of the New BJP) के विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता सिंह ने यह भी कहा कि कुछ लोग मोदी की काट ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें यह मिल नहीं रही है। 

उन्होंने कहा, "जनता से जुड़े रहिए, सफलता आपके कदम चूमेगी। यह प्रधानमंत्री मोदी का मूलमंत्र है।" सिंह ने कहा कि उनके अनुसार, मोदी के पास जो सांगठनिक क्षमता है, किसी दैवीय शक्ति के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "जनता से जुड़ाव, उससे संवाद, देश की नब्ज पर मजबूत पकड़, आमजन की मुश्किलों की जमीनी जानकारी से उनकी लोकप्रियता ने देश ही नहीं दुनिया में सभी नेताओं को पछाड़ दिया है। आज वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।"

'मोदी ने लोकप्रियता में दुनिया के 12 प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया है' 

अमेरिकी कंपनी 'द मार्निंग कंसल्ट' के एक सर्वे का हवाला देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी ने लोकप्रियता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री सहित दुनिया के 12 प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "मोदी का जनता से एक भावनात्मक रिश्ता बन गया है। उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में कुछ राज्यों में एनडीए (NDA) की सरकार थी। आज जिसका विस्तार 16 राज्यों तक हो गया है। इस वक्त पूरे देश में 1300 से ज्यादा विधायक और 400 से ज्यादा बीजेपी के सांसद हैं।"

पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग मोदी का विकल्प ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई तोड़ मिल नहीं रहा है। उन्होंने राजनीतिक विश्लेषकों का हवाला देते हुए कि उनका मानना है कि 2029 के बाद ही उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी ने पार्टी का विस्तार केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं किया, बल्कि वे विचारधारा के फैलाव और देश की सोच में बदलाव के लिए ऐसा करते हैं। मोदी को मिलने वाली लगातार चुनावी जीत का मंत्र 'सिर्फ जीत के लिए लड़ो' को बताते हुए सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का 'सूक्ष्म प्रबंधन' उनकी इसी रणनीति का हिस्सा था।

'सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास' का पीएम का आह्वान कोई जुमला नहीं'

 
उन्होंने कहा कि 'सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास' का प्रधानमंत्री का आह्वान कोई जुमला नहीं है, असल में वह इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सिंह ने कहा कि मोदी के रणनीतिक कौशल की विकास यात्रा कोई एक दिन में नहीं हुई है, बल्कि देश में बरसों प्रवास कर उन्होंने लोगों को जाना है, देश को समझा है, आमजन की तकलीफें जानी हैं और उनसे संवाद किया है। उन्होंने कहा, "जाति और वर्ग की सीमाओं को तोड़ते हुए उन्होंने पार्टी के विस्तार का ऐसा मॉडल बनाया जिसका कोई तोड़ नहीं है।" 

Defence Minister Rajnath Singh, J & K Governor Manoj Sinha and Deputy Chairman of the Rajya Sabha Ha

Image Source : PTI
Defence Minister Rajnath Singh, J & K Governor Manoj Sinha and Deputy Chairman of the Rajya Sabha Harivansh Narayan Singh during launch of the book "The Architect of the New BJP: How Narendra Modi Transformed the Party"

सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने प्रयोगों की ओर से बीजेपी को चुनाव जीतने वाली मशीन में तब्दील कर दिया। उन्होंने कहा, "विचारधारा से कोई समझौता नहीं और कार्यों की वस्तुनिष्ठ समीक्षा उनके संगठन कौशल के मूलभूत मंत्र थे। यही बाद में पार्टी के उत्थान, निर्माण और विस्तार के कारण बने।" उन्होंने कहा कि मोदी ने संगठन का जो ढांचा बनाया, उससे सरकार और पार्टी में कभी कोई भ्रम की गुजाइंश नहीं रही। उन्होंने कहा, "यह उनके सांगठनिक कौशल का ही नतीजा है कि आज देश में 18 करोड़ से ज़्यादा लोग बीजेपी के सदस्य हैं जो देश की आबादी का लगभग 13 प्रतिशत है।" 

पीएम मोदी ने देश में सामाजिक लोकतंत्र को पोषित किया है- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

कार्यक्रम में मौजूद जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक दार्शनिक और विचारक तो हैं ही, उनके रूप में देश को एक ऐसा राजनेता मिला है, जिसने सार्वजनिक जीवन में और पार्टी संगठन में निजी और राजनीतिक नैतिकता को पुन: स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने जातीय व क्षेत्रीय सीमाएं, शहरी और ग्रामीण भारत के अंतर को पाटते हुए ठेठ राजनीति की सीमित परिभाषा को भी बदला दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना महाराजा जनक के शासन से की और कहा कि उन्होंने देश में सामाजिक लोकतंत्र को पोषित किया है। कार्यक्रम को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने भी संबोधित किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement