Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma's Blog | नेता मतदाताओं से सच्चाई क्यों छिपाते हैं?

Rajat Sharma's Blog | नेता मतदाताओं से सच्चाई क्यों छिपाते हैं?

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली से नामांकन का पर्चा भरा है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वे अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। बड़ा सवाल ये है कि नेता मतदाताओं से सच्चाई क्यों छिपाते हैं?

Written By: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated on: May 07, 2024 6:20 IST
Rajat Sharma Blog, Rajat Sharma Blog Latest, Rajat Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है। पहली ये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी एक दिन पहले यानी 13 मई को ही बनारस पहुंच जाएंगे। काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे, वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके बाद 14 मई को पर्चा भरेंगे। दूसरी खबर ये है कि राहुल गांधी ने इस बार अमेठी की सीट छोड़ दी। राहुल अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। राहुल ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन का पर्चा भर दिया। अमेठी से कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा ने बतौर उम्मीदवार पर्चा भरा। प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी, सिर्फ प्रचार करेंगी। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने को मास्टर स्ट्रोक, सोची समझी रणनीति बता रहे हैं  जबकि बीजेपी के नेताओं ने इस फैसले के कारण राहुल को रणछोड़ दास कहना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें पहले से पता था। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि शाहजादे वायनाड से हार रहे है, इसलिए वायनाड में वोटिंग के बाद नई सीट खोजेंगे। आज वही हुआ। अमित शाह ने भी कहा कि जब गांधी नेहरू परिवार अपनी खानदानी सीट से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है तो देश में कांग्रेस की क्या हालत होगी, ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं हैं। रायबरेली की तस्वीरें देखकर ऐसा लगा कि जैसे राहुल बड़े अनमने ढंग से चुनाव लड़ने रायबरेली गए। कांग्रेस के लोग तो ये कहते हैं कि राहुल का अमेठी और रायबरेली दोनों में से किसी सीट पर लड़ने की इच्छा नहीं थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने दबाव बनाया। समाजवादी पार्टी के नेता बता रहे हैं कि अखिलेश यादव ने ये शर्त रखी कि राहुल और प्रियंका को अमेठी से लड़ना चाहिए, इसका असर पूरे प्रदेश में होगा। देर रात राहुल ने रायबरेली से लड़ने का फैसला किया। कांग्रेस के नेताओं के लिए इससे ज्यादा आश्चर्य की बात ये है कि प्रियंका गांधी को रायबरेली से नहीं लड़वाया गया।.पिछले 5 साल से प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी  के लिए रायबरेली चुनावक्षेत्र का काम देख रही थीं। ऐसी धारणा बनने लगी थी कि सोनिया, प्रियंका को इस चुनाव क्षेत्र में अपनी उत्ताराधिकारी के तौर पर तैयार कर रही हैं।

कांग्रेस के नेता कहते हैं कि इन दोनों सीटों से कौन लड़ेगा कौन नहीं लड़ेगा, ये परिवार का फैसला है और इसमें कोई कुछ नहीं बोल सकता। परिवार के इसी फैसले का नतीजा हुआ कि रॉबर्ट वाड्रा का अमेठी से चुनाव लड़ने का सपना भी टूट गया। पिछले कुछ महीनों में रॉबर्ट वाड्रा ने अलग अलग तरीके से कई बार ये धारणा पैदा की थी कि वो अमेठी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वह तो ये भी कहते थे कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वो वहां से चुनाव लड़ें लेकिन गांधी परिवार ने फैसला किया। वाड्रा तो दूर राहुल गांधी ने भी अमेठी छोड़कर रायबरेली को चुना। अमेठी से इस बार कांग्रेस ने गांधी नेहरू परिवार के पुराने विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। लुधियाना के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा 1983 में अमेठी आए थे। उस समय राजीव गांधी, अमेठी से कांग्रेस के सांसद थे। उसके बाद से वो अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर गांधी परिवार के मैनेजर रहे। हालांकि, 2019 में जब राहुल गांधी, अमेठी से चुनाव हारे, तो इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने के एल शर्मा को ही जिम्मेदार ठहराया था लेकिन, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा का बचाव किया था।  अमेठी में  किशोरी लाल शर्मा के नामांकन दाखिले के वक्त न राहुल पहुंचे, न सोनिया. सिर्फ प्रियंका गांधी को भेजा। प्रियंका ने के एल शर्मा के लिए रोड शो किया, लोगों से समर्थन मांगा। जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या स्मृति ईरानी के सामने के एल शर्मा टिक सकेंगे. तो प्रियंका ने कहा कि शर्मा ने 1999 में सोनिया गांधी को यहां से जिताया था, उसके बाद के सारे चुनाव में वो ही मैनेजर रहे हैं, अमेठी के हर गांव और हर परिवार को के एल शर्मा जानते हैं। प्रियंका ने कहा कि केएल शर्मा ज़रूर जीतेंगे।

कभी कभी तो ये देखकर आश्चर्य होता है कि चुनाव के दौरान हमारे नेता जनता के साथ कैसे कैसे गेम खेलते हैं? क्या वोट देते समय वायनाड के लोगों को ये जानने का हक नहीं था कि राहुल गांधी किसी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे? वायनाड के लोगों से ये बात जान-बूझकर छुपाई गई। जब तक वायनाड में पोलिंग नहीं हो गई, राहुल गांधी मना करते रहे कि वो अमेठी या रायबरेली नहीं जाएंगे। कांग्रेस में हर कोई जानता था कि वायनाड की वोटिंग के बाद फैसला होगा, इसीलिए अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए। अब राहुल रायबरेली से लड़ेंगे। वायनाड के लोगों को वोट डालने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए थी। इसी तरह हासन के लोगों के साथ भी धोखा हुआ। सारे नेता कांग्रेस हों या बीजेपी जानते थे कि देवेगौड़ा के पोते ने क्या किया है? सबने pen drive में प्रज्वल के Sex वीडियो देखे थे।बीजेपी का तो वहां JD-S के साथ गठबंधन है, चुप रहना मजबूरी हो सकती है। पर कांग्रेस की तो कोई मजबूरी नहीं थी। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, पुलिस उनके पास है, सबूत उपलब्ध थे, लेकिन सब चुपचाप तमाशा देखते रहे क्योंकि लगा कि अभी कुछ किया तो वोक्कालिगा वोटों का नुकसान हो जाएगा।  ज़रा सोचिए,  ये सारे नेता समझते हैं कि वोक्कालिगा समाज के लोग एक ऐसे नेता के खिलाफ एक्शन लेने से नाराज हो जाएंगे जिस पर सैकड़ों महिलाओं की आबरू लूटने का इल्जाम है! उसके घर के भेदी ने वीडियो उपलब्ध करवाए। वोटर करे तो क्या करे? उसने पूरा सच जाने बिना प्रज्वल रेवन्ना को वोट दिया होगा। मुझे लगता है कि चुनाव से पहले हर मतदाता को सच जानने का हक है। वायनाड हो या हासन, वोटर से जानबूझकर सच छिपाया गया।  (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 3 मई, 2024 का पूरा एपिसोड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement