मथुरा: यूपी के मथुरा-वृंदावन में कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ अपने आराध्य के दर्शनों के लिए पहुंचती है। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा भी वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। भगवान के दर्शन के बाद रजत शर्मा ने कहा, 'ये मेरे लिए एक अद्भुत क्षण था। मेरी तमन्ना थी कि मैं बांके बिहारी जी के दर्शन करूं और मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मेरी ये तमन्ना पूरी हुई।'
गौरतलब है कि बांके बिहारी मंदिर मथुरा में स्थित है और देश के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बांके बिहारी, भगवान कृष्ण का ही एक रूप हैं। इस मंदिर का निर्माण साल 1864 में स्वामी हरिदास ने करवाया था। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
देखें VIDEO-