इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जहां कई चीजों में इंसानों की मदद करनी शुरू की है, तो वहीं इसकी खामियां भी सामने आई हैं। एआई की मदद से डीपफेक वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है, जिसका कई लोग गलत रूप से फायदा उठा रहे हैं। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं। दुनियाभर में कई मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो शेयर किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। डीपफेक ऐसे कंटेट को कहा जाता है जिसमें एआई के जरिए फोटो या वीडियो में छेड़छाड़ कर किसी चेहरे पर दूसरे का चेहरा लगा दिया जाता है।
AI से लगाई रजत शर्मा की फर्जी आवाज
अब इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा का भी एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। उनके वीडियो और आवाज का इस्तेमाल करके लोग नकली दवाई बेच रहे हैं। रजत शर्मा ने इस वीडियो को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है।
रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि वो डीपफेक का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने X पर एक पोस्ट कर लिखा, ''आजकल नकली दवाईयां बेचने वाले मेरे कई फेक वीडियो पोस्ट करते हैं। ये डीपफेक हैं, फर्जी हैं। ये लोग मेरे वीडियो इस्तेमाल करते हैं, उन पर AI से मेरी जैसी आवाज़ लगाते हैं। लेकिन वो आवाज़ मेरी नहीं है। मैं कोई दवाई नहीं बेचता। किसी डायबिटीज की दवा को, किसी वजन घटाने की दवा को, किसी घुटनों के दर्द की दवा को प्रचारित नहीं करता। ये सारे वीडियो झूठे हैं। इन पर विश्वास न करें।''
जनता से मांगी मदद, इस नंबर पर करें सूचित
आगे उन्होंने लिखा है, ''मैंने साइबर क्राइम सेल में शिकायतें की हैं, पुलिस में शिकायत भी दी है। हाई कोर्ट में केस भी किया है लेकिन एक वीडियो हटवाते हैं, तो दूसरा आ जाता है। कभी अमिताभ बच्चन के साथ, तो कभी डॉ. नरेश त्रेहन के साथ। ये सारे फेक है, फर्ज़ी हैं। इनको एक्सपोज करने में मुझे आपकी मदद चाहिए। आपको कहीं ऐसे फ़र्ज़ी वीडियो दिखाई दें, तो मुझे 9350593505 पर फौरन सूचित करें।''