Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'हम एक साथ मिलकर प्रसारण उद्योग को स्थिरता प्रदान करेंगे', IBDF की वार्षिक बैठक में बोले रजत शर्मा

'हम एक साथ मिलकर प्रसारण उद्योग को स्थिरता प्रदान करेंगे', IBDF की वार्षिक बैठक में बोले रजत शर्मा

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एवं डिजिटल फाउंडेशन यानी आईबीडीएफ की 25वीं बैठक का दिल्ली में आयोजन किया गया था। इस बैठक की अगुवाई इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने की। इस बैठक में रजत शर्मा ने कहा कि हम साथ मिलकर प्रसारण उद्योग को स्थिरता प्रदान करेंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 20, 2024 17:09 IST, Updated : Dec 20, 2024 17:14 IST
Rajat Sharma at IBDF Annual Meeting Said Together we will provide stability to the broadcasting indu
Image Source : INDIA TV IBDF की वार्षिक बैठक की रजत शर्मा ने की अध्यक्षता

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एवं डिजिटल फाउंडेशन (IBDF) द्वारा दिल्ली में 25वीं वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने की। बता दें कि के. माधवन द्वारा आईबीडीएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बतौर उपाध्यक्ष रजत शर्मा ने इस बैठक का नेतृत्व किया। एजीएम की बैठक में आईबीडीएफ बोर्ड में कुछ अहम नियुक्तियां भी की गई हैं। 

IBDF बोर्ड में प्रमुख नियुक्तियां

वार्षिक आम बैठक के दौरान आईबीएफ बोर्ड में निम्नलिखित नियुक्तियों की घोषणा की गई:

1- गौरव द्विवेदी (प्रसार भारती) 

2- जयंत एम. मैथ्यू (एमएमटीवी)
3- अरुण पुरी (टीवी टूडे)

आईबीडीएफ के बोर्ड में शामिल अन्य सदस्य

1- रजत शर्मा (इंडिया टीवी)
2- आई. वेंकट (इनाडू टीवी)
3- केविन वाज (जियोस्टार)
4-आर. महेश कुमार (सन नेटवर्क)
5- गौरव बनर्जी (कल्वर मैक्स)
6- नचिकेत पंतवैद्या (बांग्ला एंटरटेनमेंट)
7- पुनीत गोयनका (जी मीडिया)
8-  आशीष सेहगल (जी एंटरटेनमेंट)

रजत शर्मा ने IBDF की 25 साल की यात्रा को किया याद

आईबीडीएफ के बोर्ड की सालान बैठक को संबोधित करते हुए रजत शर्मा ने आईबीडीएफ की 25 साल की यात्रा को याद किया और भारतीय प्रसारण के परिदृश्य को आकार देने में फाउंडेशन की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'यह मील का पत्थर प्रसारण उद्योग को बदलने में हमारे सदस्यों के योगदान को दिखाता है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, आईबीडीएफ एक नियामक ढांचे की वकालत करना जारी रखेगा जो नवाचार को बढ़ावा देता है। एक साथ मिलकर हम इस उद्योग को स्थिरता प्रदान करेंगे और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएंगे।' रजत शर्मा ने इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष के. माधवन के प्रति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया, जो निर्णायक समय में संगठन को आगे ले जाने में सहायक रहा है।

बोर्ड की बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव

बता दें कि वार्षिक आम बैठक के बाद, आईबीडीएफ निदेशक मंडल की बैठक बुलाई गई, जिसके दौरान निम्नलिखित सदस्यों को बोर्ड में शामिल किया गया:

1- सुमंतो बोस (जियोस्टार)
2- जॉन ब्रिटास (कैराली टीवी)

इस दौरान बोर्ड ने आईबीडीएफ के नए पदाधिकारियों का भी चुनाव किया:

1- अध्यक्ष: केविन वाज
2- उपाध्यक्ष: रजत शर्मा, गौरव बनर्जी और आर. महेश कुमार
3- कोषाध्यक्ष: आई. वेंकट

केविन वाज बोले- यह जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष केविन वाज ने कहा, 'मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र के लिए ऐसे परिवर्तनकारी समय में यह जिम्मेदारी लेना सम्मान की बात है। भारत में कंटेंट की चाहत बेजोड़ है, जो इसे बेहतरीन बाजार बनाती है, जहां मीडिया के सभी रूप लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी मिल रही है, जो कि वैश्विक स्तर पर भारत की सॉफ्ट पावर को और आगे बढ़ा रही है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ने के लिए तकनीक को अपना रहे हैं, यह जरूरी है कि हम कंटेंट निर्माण को लोकतांत्रिक बनाएं ताकि यह जनसांख्यिकी या भौगोलिक रूप से सीमित न हो।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग का गुणक प्रभाव खेल जैसे क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जिससे बड़े पैमाने पर विकास के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह स्थिर हो सके, हमें ऐसे बिजनेस मॉडल पर विचार करने की आवश्यकता है जो सामूहिक सहयोग पर आधारित हो और जो पूरे इकोसिस्टम में सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन को बढ़ावा दे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail