Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan Government Policy: मीड डे मील के तहत आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा

Rajasthan Government Policy: मीड डे मील के तहत आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा

Rajasthan Government Policy: राजस्थान में अब कक्षा आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध दिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाने और स्कूलों में छात्रों का नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि के लिए प्रयासरत है।

Written by: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: June 23, 2022 22:36 IST
Mid Day Meal- India TV Hindi
Image Source : ANI Mid Day Meal

Highlights

  • राजस्थान में अब कक्षा आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा
  • बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ राजकीय विद्यालयों में दाखिले और उपस्थिति बढ़ेगी
  • यह व्यवस्था सभी राजकीय विद्यालयों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में लागू होगी

Rajasthan Government Policy: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को अब सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा। सरकार को इस बात की उम्मीद है कि इस पहल से आठवीं तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होने के साथ ही राजकीय विद्यालयों में दाखिले और उपस्थिति बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में घोषित इस योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत राज्य में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को अब ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ के तहत सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा। यह व्यवस्था मिड डे मील योजना से जुड़े राजकीय विद्यालयों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में लागू होगी। 

राजकीय विद्यालयों में नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि होगी

अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) पवन कुमार गोयल ने कहा कि इस योजना के लागू होने से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होने के साथ ही राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि होगी और विद्यार्थियों का 'विद्यालय छोड़ना' भी रुक सकेगा। इससे 'मिड डे मील' की पौष्टिकता में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 69 लाख 21 हजार बच्चों को पाउडर से तैयार दूध सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। इन दिनों में अवकाश होने पर अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। 

कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर और कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा। गोयल ने बताया कि पाउडर मिल्क की खरीद राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से की जाएगी। आयुक्तालय, मिड डे मील के माध्यम से जिलेवार पाउडर मिल्क का आवंटन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों को निर्धारित दिनों में प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement