दिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश के चलते शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए। गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गया। कई इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए। मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण शहर में गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।