Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. घने कोहरे के कारण रेलवे ने कैंसिल की 315 ट्रेनें, चेक कर लें अपनी गाड़ी का नाम

घने कोहरे के कारण रेलवे ने कैंसिल की 315 ट्रेनें, चेक कर लें अपनी गाड़ी का नाम

कैंसिल होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित हुआ है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jan 06, 2023 12:36 IST, Updated : Jan 06, 2023 12:36 IST
रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें

सर्द मौसम में घने कोहरे और कुछ अन्य कारणों से शुक्रवार को रेलवे ने 315 ट्रेनें रद्द कर कर दीं। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया है। रेलवे ने शुक्रवार को 315 ट्रेनें रद्द कर दी। इनमें से 268 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशेड्यूल भी किया गया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

10 घंटे की देरी से चल रहीं कई ट्रेनें

कैंसिल होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित हुआ है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को रद्द किया गया है। कोहरे के चलते कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- 

  • एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन
  • सुपरफास्ट चंडीगढ़ 
  • सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़ 
  • नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल
  • डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल
  • डबल डेकर एसी आनंद विहार
  • लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी
  • ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़
  • एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर 
  • अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली कई रेल गाडयां शामिल हैं

पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक
बता दें कि इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में शीत लहर चल रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। आज सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में इतना कोहरा था कि 4 से 5 मीटर की विजिबिलिटी थी। वहीं यूपी में शहरों में भी शीत लहर का असर है। कई शहरों में टम्परेचर 5 डिग्री के नीचे है। भयानक सर्दी और कोहरे की वजह से रेलवे को सैंकड़ों ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement