Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में भारी बारिश का कहर देखने को मिला। जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन में 43 लोगों की मौत हो चुकी है। फंसे सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वायनाड के मेप्पाडी, मुबदक्कई और चूरल मला पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ है। चूरल माला शहर में एक पुल के ढहने के बाद 400 से ज्यादा परिवार फंसे हुए हैं। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी ने दुख जताया है। केरल में हुई भारी बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भी आ गया है। ट्रैक पर पानी का बहाव इतना तेज है कि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भारी बारिश और ट्रैक पर पानी के बहाव के कारण वलाथोल नगर-वाडाकनचेरी के बीच ट्रेन संख्या- 16526 को रोक दिया गया।
वलाथोल नगर और वाडाकनचेरी के बीच भारी जलभराव के कारण कई ट्रेनें आंशिक रूप रद्द
- ट्रेन संख्या 16305 एर्नाकुलम-कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस त्रिशूर में समाप्त हो जाएगी।
- ट्रेन संख्या 16791 तिरुनेलवेली-पलक्कड़ पालरुवी एक्सप्रेस अलुवा में रोक दिया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 16302 तिरुवनंतपुरम-शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस चलाक्कुडी में रोक दिया जाएगा।
आज कैंसिल ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 06445 गुरुवायुर-त्रिशूर दैनिक एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 06446 त्रिशूर-गुरुवायुर दैनिक एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 06495 त्रिशूर-शोरानूर दैनिक एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 06497 शोरानूर-त्रिशूर दैनिक एक्सप्रेस
आज आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 12081 कन्नूर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस को शोरानूर जंक्शन पर रोक दिया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 16308 कन्नूर-अलाप्पुझा इंटरसिटी एक्सप्रेस को शोरानूर में ही रोक दिया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 16649 मंगलुरु सेंट्रल-कन्याकुमारी परशुराम एक्सप्रेस शोरानूर में समाप्त हो जाएगी।
- ट्रेन संख्या 16326 कोट्टायम-नीलाम्बुर रोड एक्सप्रेस को अंगमाली में ही समाप्त कर दिया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 16650 कन्याकुमारी-मंगलुरु सेंट्रल परसुराम एक्सप्रेस शोरानूर जंक्शन से सेवा शुरू करेगी।
- ट्रेन संख्या 12075 कोझीकोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस कोझीकोड के बजाय एर्नाकुलम जंक्शन से सेवा शुरू करेगी।
- ट्रेन संख्या 16325 नीलांबुर रोड-कोट्टायम एक्सप्रेस अंगमाली से सेवा शुरू करेगी।
- ट्रेन संख्या 16307 अलपुझा-कन्नूर अपनी सेवा अलपुझा के बजाय शोरानूर से शुरू करेगी।
- ट्रेन संख्या 16301 शोरानूर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वेनाड एक्सप्रेस शोरानूर जंक्शन के बजाय चालक्कुडी से सेवा शुरू करेगी।
- ट्रेन संख्या 16792 पलक्कड़-तिरुनेलवेली पलारुवी एक्सप्रेस पलक्कड़ के बजाय अलुवा से सेवा शुरू करेगी।
(अनामिका गौड़ की रिपोर्ट के साथ)
ये भी पढ़ें-
वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 43 की गई जान, 400 से ज्यादा परिवार फंसे
झारखंड में बड़ा रेल हादसा: रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट