Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, आ गया रेलवे का सुपर एप, अब आसान होंगे ये काम

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, आ गया रेलवे का सुपर एप, अब आसान होंगे ये काम

CRIS ने इसे डेवलप किया है। यह सुपर एप वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जो रेल यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 31, 2025 21:15 IST, Updated : Jan 31, 2025 21:25 IST
Indian railway
Image Source : INDIA TV भारतीय रेल

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अपने सुपर एप बीटा वर्ज लॉन्च कर दिया है। इस एप का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे।  सुपर ऐप भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं को एक ही यूजर इंटरफेस पर जोड़ता है, जो वर्तमान में अलग-अलग मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं और सहज नेविगेशन प्रदान करता है। 

प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड 

CRIS ने इस सुपर एप को बनाया है। इस सुपर एप SwaRail के बीटा वर्जन को यूजर्स एप स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में CRIS  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- डियर यूजर, आपका इंतजार खत्म हुआ। भारतीय रेलवे बीटा टेस्ट के लिए अपना सुपर एप पेश कर रहा है।

एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं

यह सुपर एप वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जो रेल यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मौजूदा यूजर्स अपने RailConnect और UTSonMobile एप के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर इस एप में लॉगिन कर सकते हैं। अब एक ही अकाउंट से रेलवे की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें रेलवे का यह सुपर एप अभी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, इसे यूजर्स पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं।

रिपोर्ट-अनामिका गौड़

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement