Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway News: रेलवे से छात्रों के लिए खुशखबरी, बहाल हुई स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती, जानें यहां

Railway News: रेलवे से छात्रों के लिए खुशखबरी, बहाल हुई स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती, जानें यहां

Railway News: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे में स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों कोटे की रेलवे भर्ती पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Sep 04, 2022 19:24 IST, Updated : Sep 04, 2022 20:03 IST
Railway News
Image Source : FILE PHOTO Railway News

Railway News: रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों के पास शानदार मौक है। बता दें कि रेलवे में पिछले 2 साल से बंद पड़ी भारत स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे में स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों कोटे की रेलवे भर्ती पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है। 

रेलवे बोर्ड की डिप्टी डायरेक्टर स्थापना ललिथा आर मेनन ने सभी जोन के महाप्रबंधकों, उत्पादन इकाईयों और रेलवे भर्ती सेल (RRC) के अध्यक्षों को आदेश जारी कर दिया है। रेलवे इसी वित्त वर्ष (2022-23) से स्पोर्टस कोटे की खाली पड़ी रिक्तियों को भरेगा। इसे लेकर नोटिस जल्द जारी किया सकता है।

कलाकारों की सीधी भर्ती की जाती थी

रेलवे में मंडल स्तर पर भारत स्काउट गाइड और कल्चरल कोटे से कलाकारों की सीधी भर्ती की जाती थी। मंडल प्रशासन अपनी जरुरतों के अनुसार समय-समय पर इन दोनों कोटे से युवकों को नौकरी देता था। इसके लिए एक चयन समिति का गठन किया जाता था। कमेटी में रेल मंडल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते थे।

Representative Image

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
Representative Image

पीयूष गोयल के रेलमंत्री बनने के बाद रोक लगी

पीयूष गोयल के रेलमंत्री बनने के बाद स्काउट व गाइड, कल्चरल के साथ स्पोर्टस कोटे की भर्ती पर रोक लगा दी गई। ऐसे में स्काउट व गाइड की ट्रेनिंग लेने वाले कई युवाओं का नौकरी पाने का सपना टूट गया। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से पिछले महीने मुलाकात कर स्काउट गाइड, कल्चरल और स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी।

उन्होंने कहा था कि रेलवे में अब खेलकूद की नर्सरी नहीं पनप पा रही है। फुटबाल सहित कई खेल के खिलाड़ी मंडल और यूनिट स्तर पर तैयार नहीं हो पा रहे हैं। शिवगोपाल मिश्र के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने इस वित्तीय वर्ष से स्काउट गाइड व कल्चरल कोटे की भर्ती बहाल कर दी है। पिछले वर्षों से न होने वाली भर्ती की रिक्तियों को इस वित्तीय वर्ष में शामिल नहीं किया जाएगा।

इन पदों के लिए क्या होनी चाहिए योग्यताएं?

छात्रों का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं का परीक्षा पास करना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट हो। इसके अलावा पिछले दो साल से किसी स्काउट संगठन का एक्टिव सदस्य होना अनिवार्य है। वहीं, उम्मीदवार नेशनल लेवल या अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर दो कार्यक्रमों और स्टेट लेवल पर दो कार्यक्रमों में भाग लिया होना चाहिए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement