Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway News: रामदेवरा फेयर के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें, राजस्थान के इन शहरों से चलेगी, देखें List

Railway News: रामदेवरा फेयर के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें, राजस्थान के इन शहरों से चलेगी, देखें List

Railway News: इस साल लगने वाला मेला 29 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा। इसमें करीब 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Aug 23, 2022 19:08 IST, Updated : Aug 23, 2022 19:08 IST
Railway News
Image Source : FILE PHOTO Railway News

Highlights

  • भादवा माह में सालाना मेला का आयोजन होता है
  • मेला 29 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा
  • 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

Railway News: राजस्थान में मशहूर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि का दर्शन करने के लिए देश भर से बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु रामदेवरा (Ramdevra) पहुंच रहे हैं। यहां हर साल भादवा माह में भव्य सालाना मेला का आयोजन होता है। इस साल लगने वाला मेला 29 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा। इसमें करीब 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

इसे लेकर भारतीय रेलवे ने रामदेवरा मेले के श्रद्धालुओं की सुव‍िधा के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। उत्तर-पश्‍च‍िम रेलवे सालाना मेले के चलते ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के ल‍िए जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (दो जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर और लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के बीच स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक, रामदेवरा में आयोजित सालाना मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुव‍िधा के ल‍िए इन ट्रेनों का संचालन क‍िया जा रहा है, जो इस प्रकार से हैं-

Representative Image

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
Representative Image

जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन

- ट्रेन संख्या- 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 09 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 2:55 बजे रवाना होकर 7:35 बजे पोकरण पहुंचेगी। 

- ट्रेन संख्या- 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक पोकरण से 8:25 बजे रवाना होकर 14:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या- 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 13:30 बजे रवाना होकर 17:05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या- 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक रामदेवरा से 17:55 बजे रवाना होकर 21:35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या- 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 8 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 19:50 बजे रवाना होकर 23:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। 
  • ट्रेन संख्या- 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल 25अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 21:50 बजे रवाना होकर 23:45 बजे मारवाड पहुंचेगी। 
  • ट्रेन संख्या- 04812, मारवाड-जोधपुर मेला स्पेशल 26 अगस्त 2022 से 10 सितंबर 2022 तक मारवाड से 00.15 बजे रवाना होकर 2:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या- 04711, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 28 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक लालगढ़ से 19:10 बजे रवाना होकर 22:15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। 
  • ट्रेन संख्या- 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 28 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक रामदेवरा से 22:45 बजे रवाना होकर 2:00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement