Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट!

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट!

Railway News: त्योहारों को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके।

Edited By: Malaika Imam
Published : Sep 17, 2022 21:14 IST, Updated : Sep 17, 2022 21:14 IST
Railway News
Image Source : FILE PHOTO Railway News

Railway News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। त्योहारों को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जिन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने ऐलान किया है उनमें बीकानेर-दादर ट्रेन, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन भी शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार से हैं- 

बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन

बीकानेर से दादर तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14707, बीकानेर-दादर ट्रेन में 17 और 18 सितंबर को 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी प्रकार दादर से बीकानेर तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14708, दादर-बीकानेर ट्रेन में 18 और 19 सितंबर को 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन

उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 17 से 20 सितंबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन में दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन

दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन में दिनांक 18 सितंबर से 21 सितंबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन

उदयपुर सिटी से खजुराहो तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन में 17 सितंबर को 2 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह खजुराहो से उदयपुर सिटी तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में 19 सितंबर को 2 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Representative Image

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
Representative Image

जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन

जोधपुर से साबरमती तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14819, जोधपुर-साबरमती ट्रेन में 17 सितंबर को 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह साबरमती से जोधपुर तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14820, साबरमती-जोधपुर ट्रेन में 19 सितंबर को 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

जम्मू तवी-जैसलमेर-जम्मू तवी ट्रेन

जम्मू तवी से जैसलमेर के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14646, जम्मू तवी-जैसलमेर ट्रेन में 17 सितंबर से 22 सितंबर तक और 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी प्रकार जैसलमेर से जम्मू तवी तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14645, जैसलमेर-जम्मू तवी ट्रेन में जम्मूतवी से 19 सितंबर से 24 सितंबर और 28 सितंबर से 17 अक्टूबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

जम्मू तवी-बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन

जम्मू तवी से बाड़मेर तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन में 18 सितंबर से 23 सितंबर और 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी प्रकार बाड़मेर से जम्मू तवी तक चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन में दिनांक 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक 1 सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement