Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वंदे भारत एक्सप्रेस में गंदगी देख एक्शन में रेल मंत्री, फ्लाइट की तर्ज पर सफाई के दिए निर्देश

वंदे भारत एक्सप्रेस में गंदगी देख एक्शन में रेल मंत्री, फ्लाइट की तर्ज पर सफाई के दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेनों की तस्वीरों को ट्वीट किया गया था, जिसमें ट्रेन के गंतव्य पर पहुंचने के बाद इस्तेमाल किए गए खाने के पैकेट और अन्य कचरा बिखरा हुआ दिखाया गया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: January 29, 2023 14:06 IST
वंदे भारत एक्सप्रेस - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की ओर से कूड़ा फेंकने के मामले का संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों को फ्लाइट की तरह सफाई करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्री ने सफाई प्रक्रिया को उसी तरह अपनाने पर जोर दिया है जैसा कि उड़ानों में किया जाता है। ठीक वैसे ही एक व्यक्ति कचरा इकट्ठा करने वाले बैग को कोच में बैठे लोगों की सीट के पास ले जाएगा और यात्रियों को बैग में कचरा डालने के लिए कहेगा।

वंदे भारत ट्रेनों में सफाई व्यवस्था में बदलाव

अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट में कहा कि वंदे भारत ट्रेनों में सफाई व्यवस्था में बदलाव किया गया है और ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने में लोगों से सहयोग मांगा गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल कुछ रिपोर्ट्स में वंदे भारत ट्रेनों की तस्वीरों को ट्वीट किया गया था, जिसमें ट्रेन के गंतव्य पर पहुंचने के बाद इस्तेमाल किए गए खाने के पैकेट और अन्य कचरा बिखरा हुआ दिखाया गया था। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने मंत्री से मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की अपील की गई थी

इससे पहले हाल ही में शुरू की गई सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस में प्लेट, कप और अन्य कचरे के फैले पड़े होने की खबरें थीं। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि विशाखापत्तनम पहुंचने पर ट्रेन गंदी पाई गई, जबकि हाउसकीपिंग स्टाफ ने नियमित अंतराल पर अपना काम किया। रेलवे ने यात्रियों से इस प्रतिष्ठित ट्रेन को साफ रखने और कूड़ा फेंकने के लिए रखे गए कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें-

लव जिहाद...लैंड जिहाद...हिंदुओं का महामार्च, मुंबई की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब; ये हैं 5 मांगें

जयपुर के क्लब में देर रात चली ताबड़तोड़ गोलियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली जिम्मेदारी

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement