Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान-जून से हर राज्य से होकर गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान-जून से हर राज्य से होकर गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है। वेष्णव ने कहा है कि जून तक हर राज्य से होकर गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Jun 03, 2023 14:08 IST, Updated : Jun 03, 2023 14:08 IST
vande bharat for every state
Image Source : FILE PHOTO हर राज्य के लिए वंदे भारत ट्रेन

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इसी महीने यानी जून से हर राज्य से होककर वंदे भारत ट्रेन गुजरेगी। रेल मंत्री का  दावा है कि साल 2024 के खत्म होने तक भारत में अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से बनाई गई ट्रेन ​वंदे भारत एक्सप्रेस 200 शहरों को कवर करेगी और ये ट्रेन देश के हर राज्य और रूट से होकर गुजरेगी। इस तरह से हर राज्य को वंदे भारत ट्रेन मुहैया हो जाएगी। 

चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के संचालन पर भी विचार कर रहा है। वैष्णव ने रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर या मंथन सत्र के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वंदे मेट्रो डिजाइन ट्रेनसेट को अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही ये सिस्टम काम करने लगेगा। इसके बाद आठ कोच वाली ट्रेन को कम दूरी के लिए शहर के अंदर ही संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई में सबसे पहले चलाई जा सकती है, जिससे वहां के यात्रियों को आने जाने में थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में इसका संचालन किया जाएगा। 

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल सुरक्षा और नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया और अधिकारियों से भारतीय रेलवे नेटवर्क के आधे हिस्से के लिए ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे करने पर सोचने के लिए कहा। रेलमंत्री ने अधिकारियों से सालाना 11 अरब यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक तरीका तैयार करने और रेलवे नेटवर्क में भीड़ को कम करने की भी बात कही।

रेल मंत्री ने अधिकारियों को दी सलाह

सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे की भूमिका पर बात की गई और अधिक माल ढुलाई को आकर्षित करने के उपायों के बारे में चर्चा की गई है। रेलमंत्री ने कहा कहा कि पटरियों की तैनाती और सुधार में बढ़ोतरी हुई है और अब हर साल 10,000 किलोमीटर पटरियों को चालू करने पर फोकस है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement