Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छठ पूजा से वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने फिर कर दिया बड़ा ऐलान

छठ पूजा से वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने फिर कर दिया बड़ा ऐलान

रेलवे ने आठ नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। आइए जानते हैं कि किस दिन कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 07, 2024 13:16 IST
रेलवे ने कर दी बड़ी घोषणा।- India TV Hindi
Image Source : PTI रेलवे ने कर दी बड़ी घोषणा।

बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा को श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर उत्साह इतना ज्यादा होता है कि हर साल लाखों की संख्या में यात्री बाहर के राज्यों से अपने घरों की ओ यात्रा करते हैं। अब रेलवे ने छठ पूजा समाप्त हो जाने के बाद यात्रियों की वापसी और उससे उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने आठ नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।

कहां से चलेंगी ट्रेनें?

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है- "वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए समस्तीपुर, दानापुर तथा अन्य मंडलों से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।"

किस दिन कितनी ट्रेनें चलेंगी?

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि छठ पूजा के दिन 8 नवंबर को सूर्योदय के बाद से यात्रियों की भीड़ शुरू होगी। रेलवे की ओर से यात्रियों की भीड़ की संभावना को ध्यान में रखकर 8 नवंबर को 164 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। रेलवे द्वारा इसके बाद 9 नवंबर को 160 विशेष ट्रेनों, 10 नवंबर के लिए 161 ट्रेनों और 11 नवंबर के लिए 155 विशेष ट्रेनों को चलाने की योजना है।

4 नवंबर को 1 करोड़ से ज्यादा यात्री थे

रेलवे बोर्ड ने जानकारी दी है कि बीते 4 नवंबर की तारीख को एक ही दिन में ‘रिकॉर्ड’ 120.72 लाख यात्रियों ने रेलवे से यात्रा की थी। बोर्ड ने बताया है कि इन यात्रियों में से 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय यात्री थे। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की ये संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी ज्यादा है। रेलवे बोर्ड ने जानकारी दी है कि बीते 36 दिनों में 4,521 विशेष ट्रेन से करीब 65 लाख यात्रियों ने सफर किया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए कुल 7,724 विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। ट्रेनों की ये संख्या बीते साल 4,429 ट्रेनों के मुकाबले में 73 फीसदी से ज्यादा हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पराली जलाने पर अब दोगुना भरना होगा जुर्माना, जानें कितनी जमीन पर कितना भरना होगा हर्जाना

Delhi ITO Gangrape: दिल्ली में फिर घटी निर्भया जैसी घटना, युवती संग पहले तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, फिर ऑटो चालक ने किया रेप

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement