Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में अपने साथियों, ड्राइवर्स और मजदूरों को दिवाली पर दिए चांदी के सिक्के

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में अपने साथियों, ड्राइवर्स और मजदूरों को दिवाली पर दिए चांदी के सिक्के

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रियों और कैंप में कार्यरत लोगों को दिए एक पत्र में उम्मीद जताई कि भारत के सच्चे मूल्यों में उनकी आस्था घृणा को पराजित करेगी और आगे का रास्ता दिखाएगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 25, 2022 19:22 IST, Updated : Oct 25, 2022 19:22 IST
rahul gandhi
Image Source : @INCINDIA भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और यात्रा के कैंप में काम करने वाले ड्राइवर्स और मजदूरों को दिवाली की मुबारकबाद देने के साथ साथ उन्हें चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं। राहुल गांधी ने उन्हें दिए एक पत्र में उम्मीद जताई कि भारत के सच्चे मूल्यों में उनकी आस्था घृणा को पराजित करेगी और आगे का रास्ता दिखाएगी।

'बात मत कीजिए, काम कीजिए, कहिए मत, दिखाइए'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूरी यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और ड्राइवर्स व अन्य कर्मचारियों को चांदी के सिक्के और मिठाइयां गिफ्ट में दी। उन्होंने सभी यात्रियों और शिविरों में कार्यरत लोगों को पत्र में कहा, ‘‘हम सुंदर सी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं। आपमें और भारत के सच्चे मूल्यों में आपका विश्वास नफरत को पराजित करेगा और आगे के मार्ग को प्रज्ज्वलित करेगा।’’ राहुल ने कहा, ‘‘बात मत कीजिए, काम कीजिए। कहिए मत, दिखाइए। वादा मत कीजिए, साबित कीजिए। मैं आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।’’

कांग्रेस ने किया राहुल के पत्र को ट्वीट
कांग्रेस ने राहुल के पत्र को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘वाह, सुंदर, स्नेह से भरा। दिवाली के पावन मौके पर राहुल गांधी जी ने भारत यात्रियों, शिविर कर्मियों और ड्राइवरों को पत्र, मिठाइयों तथा चांदी के सिक्कों के रूप में शानदार उपहार दिए जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement