Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'चीन के प्यार में राहुल गांधी ने पार की हदें, सेना से इतनी नफरत कैसे', बोले असम के CM, बीजेपी हुई हमलावर

'चीन के प्यार में राहुल गांधी ने पार की हदें, सेना से इतनी नफरत कैसे', बोले असम के CM, बीजेपी हुई हमलावर

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अन्य मुद्दों के साथ ही चीन मामले पर केंद्र सरकार को घेरा। चीन मामले पर उनके बयान पर बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। असम के सीएम से लेकर अन्य बीजेपी नेताओं ने उन पर जोरदार हमला बोला है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Dec 17, 2022 8:35 IST, Updated : Dec 17, 2022 10:02 IST
Assam CM, हिमंत शर्मा
Image Source : FILE Assam CM, हिमंत शर्मा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर केंद्र पर हमला बोला। इसके बाद से राजनीति गरमा गई है। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने उन पर करारा हमला बोला है। असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने राहुल गांधी के बयान को सेना से नफरत करने वाला बयान करार दिया। वहीं कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया। पढ़िए किसने क्या जवाब दिया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर करारा हमला बोला है। अपने ट्वीट में हिमंत ने कहा- 'चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया। इसके विपरीत वीडियो साक्ष्य हैं। बावजूद राहुल कहते हैं कि चीनियों द्वारा भारतीय सैनिकों को पीटा जाता है। कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है? 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने चीन के मसले पर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल ने कहा- मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा। सब लोग इधर-उधर, गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे। लेकिन उस चीन पर कोई कुछ नहीं पूछेगा। चीन ने हमारे 2 हजार वर्ग किमी जमीन को कब्जा लिया है। हमारे जवानों को शहीद किया है। वहां हमारे जवानों को पीट रहे हैं। लेकिन कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है। ये पूरा देश देख रहा है।'

'राहुल गांधी को राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का हक नहीं'

राहुल के बयान पर बीजेपी नेता हमलावर हो गए। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि राहुल गांधी को तो राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का भी हक नहीं है। वे भारत जोड़ने वाले नहीं, वादा तोड़ने वाले हैं। वे पहले किसानों का 10 दिन में संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा पूरा करते फिर यहां आते।

राहुल के परिवार ने चीन आतिथ्य का आनंद लिया: अमित मालवीय 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा- 'हर गौरवान्वित भारतीय ने वर्दी में हमारे सैनिकों को चीनी सैनिकों की पिटाई करते हुए वीडियो देखा है। बेशक राहुल गांधी को छोड़कर, जो उनकी वीरता पर सिर्फ इसलिए संदेह करते हैं क्योंकि उन्होंने चीनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उनके परिवार ने चीनी आतिथ्य का आनंद लिया और RG फाउंडेशन में धन प्राप्त किया।'

'राहुल के बयान सुनकर खून खौल रहा है', बोले मनजिंदर सिंह सिरसा 

बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- राहुल गांधी के इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है। ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए, ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आये और देश के लिये थोड़ी वफादारी आये।

'कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया'

राजस्थान BJP के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया और कहा- 'राहुल गांधी ने आज सेना के लिए घटिया टिप्पणी करके नेहरू-गांधी कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया। वैसे तवांग का सच तो पूरा देश देख चुका है और सेना के पराक्रम पर जश्न मना रहा है। राहुलजी, कुछ बताना ही है तो बताइए कि आपके परनाना ने 37 हजार वर्ग किमी जमीन चीन के हाथों क्यों गंवाई?'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement