Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. डॉक्टर संग रेप और मर्डर मामले पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, स्थानीय प्रशासन पर खड़े किए सवाल

डॉक्टर संग रेप और मर्डर मामले पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, स्थानीय प्रशासन पर खड़े किए सवाल

कोलकाता में हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 14, 2024 17:34 IST, Updated : Aug 14, 2024 17:34 IST
Rahul Gandhi broke his silence on the rape and murder of a doctor in kolkata raised questions on the
Image Source : PTI डॉक्टर संग रेप मामले पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर संग हुए दुष्कर्म और मर्डर मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब बयान दिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।"

राहुल गांधी बोले- मैं पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।"

ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों के बयान ने मचाई सनसनी

बता दें कि हाल ही में लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में ट्रेनी डॉक्टर के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें बताया गया था कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है। बेटी के शव को देखने से पहले उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर इंतजार करना पड़ा था। ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा कि जब उन्हें पहली बार अस्पताल से फोन आया, तो अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "हमारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है और हमें तुरंत आना चाहिए।" बता दें कि इस मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement