Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय ट्रक ड्राइवर से पूछा- कितना कमा लेते हो? जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे आप

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय ट्रक ड्राइवर से पूछा- कितना कमा लेते हो? जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे आप

राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक भारतीय ट्रक ड्राइवर के साथ अपनी बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इस दौरान राहुल ने ट्रक ड्राइवर से ढेर सारी बातें पूछी हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 13, 2023 17:06 IST, Updated : Jun 13, 2023 17:17 IST
Rahul Gandhi
Image Source : YOUTUBE/@RAHULGANDHI राहुल गांधी और ट्रक ड्राइवर

नई दिल्ली: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान राहुल ने इस ट्रक ड्राइवर से बहुत सारी बातें की और उसके अनुभव जानें। लेकिन राहुल गांधी ने जब उससे पूछा कि कितना कमा लेते हो तो उसका जवाब सुनकर हर कोई दंग रह गया। 

क्या है पूरा मामला

राहुल ने वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की 190 किलोमीटर की दूरी का सफर ट्रक से तय किया। इस ट्रक के ड्राइवर का नाम तेजिंदर गिल था और उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपने कई अनुभव साझा किए। जब तेजिंदर ने राहुल को बताया कि वह कितना कमा लेते हैं तो राहुल भी हैरान हुए। दरअसल राहुल ने तेजिंदर से पूछा कि कितना कमा लेते हो? इस पर तेजिंदर ने कहा कि महीने में 8 से 10 हजार डॉलर की कमाई हो जाती है। भारतीय रुपयों में ये कमाई 6.5 लाख रुपए से लेकर 8 लाख 20 हजार रुपए तक बैठती है। इसका मतलब ये है कि अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर महीने में 8 लाख रुपए तक कमा लेता है। 

अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमाई ज्यादा क्यों है?

वैसे तो अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमाई ज्यादा होने के कई कारण हैं। लेकिन तेजिंदर गिल ने राहुल को बताया कि अमेरिका में पुलिस ट्रक ड्राइवर्स को परेशान नहीं करती है और यहां चोरी का डर भी बहुत कम होता है। वहीं भारत में ऐसा नहीं है। वहां तो परिवार चलाना मुश्किल है।

इस दौरान तेजिंदर ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वहां तो महंगाई है और वादे भी पूरे नहीं हो रहे हैं। 

गौरतलब है कि राहुल ने भारत में जब ट्रक ड्राइवर के साथ यात्रा की थी तो ड्राइवर ने बताया था कि उन्हें छुट्टी नहीं मिलती। महीने में 8 से 10 हजार रुपए की कमाई होती है। परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें: 

Explainer: बिपरजॉय जैसे चक्रवात क्यों बेहद गंभीर हालात पैदा करते हैं, क्या है इनके बार-बार आने की वजह?

जिससे डरते थे...वही बात हो गई...बेलारूस से यूक्रेन पर बरसेंगे परमाणु बम! पुतिन ने बता दी तारीख?

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement