3200 KM से भी अधिक की दूरी तय कर भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। लेकिन इस समय इस यात्रा में जो चर्चा का विषय बना हुआ है वह यह है कि राहुल गांधी इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहन के क्यों चल रहे हैं? BJP द्वारा पूछे गए इस सवाल पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है। 24 दिसंबर शनिवार को राहुल गांधी ने बताया कि उत्तर भारत में पड़ रही इतनी ठंड में भी आखिर वह टी-शर्ट पहन कर क्यों चल रहे हैं। आखिर इस बात का क्या राज है कि उन्हें ठंड नहीं लगती। इस सवाल के जवाब में राहुल ने गरीब मजदूरों का उदाहरण देते हुए भाजपा पर तंज कसा है। बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा था कि राहुल गांधी सेना को बताएं कि वह ऐसी कौन सी दवा खाते हैं कि वह इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर चलते हैं। उनके इस सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया है।
ठंड में टी-शर्ट वाले सवाल पर राहुल गांधी का जवाब
राहुल गांधी ने दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'वो लोग मुझसे पूछते हैं कि मुझे ठंड क्यों नहीं लगती। मैं इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर क्यों चलता हूं। लेकिन वह यहीं सवाल मजदूर, किसान और गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते? उन्हें यह सवाल उनलोगों से पूछने चाहिए जो गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते। मैं 2,800 किलोमीटर पैदल चल चुका हूं लेकिन मेरा मानना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। किसान हर दिन इतना पैदल चलते हैं। खेतिहर मजदूर, कारखाने के मजदूर पूरे भारत में ऐसा करते हैं।
कन्हैया कुमार ने BJP पर कसा तंज
राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती वाले BJP के सवाल पर कन्हैया कुमार ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि BJP रोज राहुल गांधी पर लगातार हमले बोलते रहती है। जब आप रोज इतने सारे हमलों का सामना करते हैं तो आपका शरीर ऐसी ठंड को बर्दास्त करने की क्षमता विकसित कर लेता है।
रॉबर्ट वाड्रा ने भी दिया था जवाब
राहुल गांधी के टी-शर्ट पर उठाए गए सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि जब आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में खुद को झोंक देते हैं तो कोई भी मौसम हो आपको नहीं रोक सकता। कोई भी प्रतिशोध की राजनीति हमें साथ रहने से नहीं रोक सकती।