Aap Ki Adalat : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की जोड़ी लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। एक तरफ जहां राघव चड्ढा को भारत के प्रतिभाशाली युवा नेताओं में गिना जाता है तो दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। सुलझे हुए जवाब देने के लिए मशहूर राघव चड्ढा और अपनी चुलबुली अदाओं से रुपहले पर्दे पर छा जाने वाली परिणीति चोपड़ा ने ‘आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए।
खुलकर दिए सवालों के जवाब
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सेलिब्रिटी जोड़ी से जहां उनके प्यार और शादी के किस्सों पर बात हुई, तो कड़े सवाल भी पूछे गए। उनसे पूछा गया कि आम आदमी राघव की रॉयल शादी पर इतना खर्चा किसने किया? जब केजरीवाल मुसीबत में थे तो राघव चड्डा 71 दिन ग़ायब क्यों रहे? क्या पंजाब की सरकार का रिमोट कंट्रोल राघव चड्डा के पास है? क्या वो सुपर चीफ मिनिस्टर हैं? दोनों ने इन सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और ऑडियंस भी उनसे काफी प्रभावित नजर आई।
'आप की अदालत' में देखिए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का दिलचस्प इंटरव्यू