Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के उत्तराधिकारी बने सरदार जसदीप सिंह गिल

राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के उत्तराधिकारी बने सरदार जसदीप सिंह गिल

राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के उत्तराधिकारी सरदार जसदीप सिंह गिल बन गए हैं। राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने ये नियुक्ति की है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Subhash Kumar Updated on: September 03, 2024 11:54 IST
सरदार जसदीप सिंह गिल।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सरदार जसदीप सिंह गिल।

राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने सरदार जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। जसदीप सिंह गिल को सोमवार को तत्काल प्रभाव से डेरा राधास्वामी सत्संग ब्यास (आरएसएसबी) का आध्यात्मिक प्रमुख नामित किया गया। इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि संत सतगुरु और राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने स्व. सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी के संरक्षक के रूप में नामित किया है। देश-विदेश में बड़ी संख्या में डेरा राधास्वामी के अनुयायी हैं। समय-समय पर देश के शीर्ष राजनेता भी डेरा ब्यास जाते रहते हैं। डेरा के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ समय से शहर से बाहर रहे बाबाजी कल डेरा ब्यास लौटे। आज सुबह उन्होंने डेरा सचिव एवं क्षेत्रीय प्रमुखों समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलायी जहां उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की गयी।’’ 

2 सितंबर से ही लेंगे स्थान

जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी के संरक्षक के रूप में 02 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे। जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के उत्तराधिकारी होंगे और उन्हें दीक्षा (नाम) देने का अधिकार होगा। ढिल्लों के स्वास्थ्य के संबंध खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ‘बिल्कुल ठीक’ हैं। गिल (45) ने कैम्ब्रिज से रासायनिक अभियांत्रिकी में ‘डॉक्टरेट’ कर रखी है। वह दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र रह चुके हैं। वह सिपला (इंडिया) में मुख्य रणनीति अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक भी रहे हैं। उन्होंने इसी साल के प्रारंभ में अपने इस पद से इस्तीफा दिया था। उनकी पत्नी डॉक्टर है।

प्यार-समर्थन देने की अपील

नोटिस के अनुसार, बाबा जी ने कहा है कि जैसे हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का पूरा समर्थन और प्यार मिला है, उन्होंने कामना की है और अनुरोध किया है कि संरक्षक और संत के रूप में उनकी सेवा को आगे बढ़ाने में एस जसदीप सिंह गिल को भी वही प्यार और स्नेह दिया जाए। इस बीच, आरएसएसबी सचिव देवेंद्र कुमार सिकरी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को दो सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से राधास्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है।’’ सिकरी ने कहा, ‘‘जसदीप सिंह गिल राधास्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे और उन्हें नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा।’’ 

 

ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना किसे पहुंचाएगी नुकसान; किसे हो सकता है फायदा? यहां जानिए

बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- सिर्फ आरोपी होने के आधार पर किसी के घर को गिराना सही नहीं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement