Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ग्रेटर नोएडा पुलिस पर उठ रहे सवाल! 20 महीने पहले चोरी हुई थी युवक की बाइक, रिपोर्ट अब दर्ज की

ग्रेटर नोएडा पुलिस पर उठ रहे सवाल! 20 महीने पहले चोरी हुई थी युवक की बाइक, रिपोर्ट अब दर्ज की

यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस सवालों के घेरे में है। दरअसल दनकौर पुलिस ने 20 महीने पहले चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट अब जाकर दर्ज की है। इस मामले को सुनकर हर कोई दंग है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: October 03, 2023 19:38 IST
UP Police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC यूपी पुलिस

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा की पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। दनकौर पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल पुलिस ने 20 महीने पहले चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बाइक चोरी होने के बाद पीड़ित युवक थाने के कई चक्कर लगाता रहा लेकिन इतने समय तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बाइक चोरी होने के करीब 2 महीने बाद जब चालान हुआ तो युवक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और साथ ही आलाधिकारियों को सूचित किया। मामले की जांच हुई और 20 महीने बाद 30 सितंबर को बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज हुई।

दरअसल, फरवरी 2022 में दनकौर क्षेत्र स्थित खेरली नहर के पास से रोहित नाम के एक सेल्समैन की बाइक चोरी हो गई थी। उस समय पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। अब चोरी हुई बाइक के चालान का मैसेज पीड़ित के मोबाइल पर आया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बुलंदशहर के रहने वाले रोहित ने बताया कि वह शराब के ठेके पर सेल्समैन है। पीड़ित का कहना है कि घटना के समय पुलिस कार्रवाई करती तो अब तक उसकी बाइक बरामद हो सकती थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें: 

INDIA TV-CNX Survey: कौन बनेगा प्रधानमंत्री, OBC-दलित-सवर्ण और मुसलमानों के दिल में क्या है? सामने आई रिपोर्ट

बिहार: पटना में जातीय गणना को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक, CM नीतीश कुमार समेत ये नेता रहे मौजूद 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement