Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रद्धालुओं को खुशखबरी, चारधाम की शीतकालीन यात्रा के लिए GMVN के होटलों में मिलेगी छूट

श्रद्धालुओं को खुशखबरी, चारधाम की शीतकालीन यात्रा के लिए GMVN के होटलों में मिलेगी छूट

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में ठहरने पर किराया में 25 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 10, 2024 23:59 IST, Updated : Dec 11, 2024 0:03 IST
चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को खुशखबरी- India TV Hindi
Image Source : PTI चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को खुशखबरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में ठहरने पर 25 प्रतिशत किराया छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यात्रा के प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जाए।

जीएमवीएन के होटलों में दी जाएगी छूट

मुख्यमंत्री ने चारधामों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जीएमवीएन के होटलों में दी जाने वाली 25% छूट की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने शीतकालीन यात्रा प्रवास स्थलों के आस-पास के प्रमुख स्थलों के विकास पर भी जोर दिया, जिसमें पंच बद्री और पंच केदार के स्थानों का समावेश है।

उत्तराखंड में हर साल अक्टूबर-नवंबर में चारधामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और देवी-देवताओं को उनके शीतकालीन प्रवास स्थलों पर ले जाया जाता है। गंगोत्री मंदिर से मां गंगा की डोली को मुखबा, यमुनोत्री मंदिर से मां यमुना को खरसाली, भगवान केदारनाथ को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर, और भगवान बद्रीनाथ को जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में स्थापित किया जाता है।

बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना उद्देश्य

मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम की शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी। इस साल भी शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है, ताकि श्रद्धालु यात्रा के दौरान अधिक सुविधाजनक और किफायती तरीके से रह सकें। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रूसी राष्ट्रपति पुतिन, मुलाकात का वीडियो आया सामने

असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट, AAP-BJP हुई हमलावर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement